Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'मैं इसमें नहीं पड़ूंगा...' सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब

'मैं इसमें नहीं पड़ूंगा...' सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कई देशों में भेजा जा रहा है। इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी नाम शामिल है। कई कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस पर थरूर ने जवाब दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 19, 2025 17:54 IST, Updated : May 19, 2025 19:21 IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Image Source : FILE PHOTO-PTI कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। शशि थरूर के साथ कुछ नेता अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी।

कांग्रेस की आपत्ति पर शशि थरूर ने दिया ये जवाब

इस पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। संसद के विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसकी बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस विषय में बिल्कुल नहीं पड़ रहा हूं।’ 

विक्रम मिसरी ने दी जानकारी

उनसे प्रतिनिधिमंडलों में शामिल नामों को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों के बारे में सवाल किया गया था। स्थायी समिति की बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बैठक में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में जानकारी दी। 

अमेरिका समेत 4 देशों का दौरा करेंगे थरूर

थरूर को बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए चुना है। उनका समूह अमेरिका और चार अन्य देशों का दौरा करेगा। 

कांग्रेस और टीएमसी ने अपने नेताओं पर जताई आपत्ति

कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडलों के लिए अपनी ओर से जिन चार नेताओं के नाम सरकार को भेजे थे, उनमें थरूर का नाम शामिल नहीं था। तृणमूल कांग्रेस ने विदेश जाने के लिए चुने गए नेताओं में शामिल अपने एकमात्र प्रतिनिधि यूसुफ पठान को प्रतिनिधिमंडल से बाहर रहने के लिए कहा है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडलों के लिए उनके नेताओं के चयन को लेकर उनके नेतृत्व की सहमति नहीं ली गई है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement