Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय सैनिक की मां का शव अस्पताल के शवगृह में मिला, 4 महीने से थी लापता

भारतीय सैनिक की मां का शव अस्पताल के शवगृह में मिला, 4 महीने से थी लापता

होआकिप जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात हैं और वर्तमान में वह छुट्टी पर हैं। वह सात नवंबर को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के कांगचुप चिंगखोंग गांव में हुए हमले में बच गए थे। इस दौरान परिवार लीमाखोंग जा रहा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 01, 2024 22:57 IST, Updated : Mar 01, 2024 22:57 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

इम्फाल: लगभग चार महीने के तलाशी अभियान के बाद एक भारतीय सैनिक की मां का शव इम्फाल के एक अस्पताल के शवगृह में मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि राइफलमैन एच होआकिप की मां नेंगकिम (60) का शव इम्फाल के एक अस्पताल में हैं और सेना इसे लीमाखिंग सैन्य अस्पताल (एलएमएस) में स्थानांतरित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि शव को अंतिम संस्कार के लिए चुराचांदपुर ले जाया जा सके।

जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात हैं सैनिक

होआकिप जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात हैं और वर्तमान में वह छुट्टी पर हैं। वह सात नवंबर को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के कांगचुप चिंगखोंग गांव में हुए हमले में बच गए थे। इस दौरान परिवार लीमाखोंग जा रहा था। उस दिन, मणिपुर पुलिस ने ट्वीट किया था कि कुकी समुदाय के पांच लोगों (2 महिलाएं और 3 पुरुष) को चुराचांदपुर से लीमाखोंग ले जा रहे एक वाहन पर कांगचुप चिंगखोंग में उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि भीड़ उनमें से चार को जबरन अपने साथ ले गई थी, जबकि एक बच गया था।

सेना को बुरी हालत में मिले थे होआकिप के पिता

अधिकारियों ने बताया कि होआकिप के पिता मंगलुन हाओकिप को सेना ने बुरी हालत में पाया था और लीमाखिंग सैन्य अस्पताल (एलएमएस) में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें हवाई मार्ग से गुवाहाटी के एक अस्पताल ले जाया गया था। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement