Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा-सोनम केस में कब-क्या हुआ? मेघालय में पति की हत्या कराने के बाद यूपी भाग आई थी पत्नी! यहां देखे पूरी टाइमलाइन

राजा-सोनम केस में कब-क्या हुआ? मेघालय में पति की हत्या कराने के बाद यूपी भाग आई थी पत्नी! यहां देखे पूरी टाइमलाइन

राजा-सोनम केस में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। कई दिन से लापता पत्नी को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही राजा सोमवंशी की हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jun 09, 2025 08:33 am IST, Updated : Jun 09, 2025 05:58 pm IST
राजा-सोनम केस की टाइमलाइन- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX राजा-सोनम केस की टाइमलाइन

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले राजा-सोनम केस में बड़ी सफलता मिली है। 2 जून को मेघालय में राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद उसकी पत्नी सोनम की तलाश कर ली गई है। सोनम रघुवंशी को आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूरी तरह स्वस्थ है, उसे कुछ नहीं हुआ है। पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि पति के साथ उसका भी मर्डर या तस्करी कर दिया गया होगा।

गिरफ्तार हुए एमपी के 3 हमलावर

मेघालय के सोहरा के पास एक घाटी में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था। इसके सात दिन बाद पत्नी सोनम की गिरफ्तारी ने इस मामले में और कई मोड़ ला दिए हैं। साथ ही मेघालय पुलिस ने 3 हमलावर को भी गिरफ्तार किया है। ये हमलावर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अभी एक हमलावर फरार है। इस तरह अब ये पूरा मामला पत्नी सोनम द्वारा ही पति की हत्या कराए जाने की ओर चला गया है। 

यहां जानिए पूरी टाइमलाइन

आइये इस पूरे मामले की टाइमलाइन को जानते हैं। राजा-सोनम केस में कब-क्या हुआ है?

  • 11 मई- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से अरेंज मैरिज हुई थी। पहले हनीमून का प्लान कश्मीर बनाया था, फिर चेंज कर 20 मई को हनीमून मनाने शिलांग की वादियों में पहुंच गए और होटल में रुके।
  • 20 मई- राजा और सोनम रघुवंशी इंदौर से बेंगलुरु होते हुए असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के बाद 22 को शिलांग रवाना हुए।
  • 22 मई- शिलांग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे और उसी दिन होटल से अपना सामान रखकर स्कूटी पर घूमने निकल गए। CCTV फुटेज में दोनों को होटल के बाहर स्कूटी पर आते हुए देखा गया है, जहां सोनम रेनकोट और सफेद शर्ट पहने दिखाई दे रही है। दोनों ने हिल स्टेशन घूमने के लिए किराए पर स्कूटर लिया और नोंग्रियाट गांव में फैमस 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने पहुंचे।
  • 23 मई- गांव में होमस्टे कर 23 मई की सुबह डबल डेकर झरने गए। इसी दौरान आखिरी बार फोन पर सोनम की बात अपनी सास से हुई थी, जिसमें सोनम ने सास को घूमने का प्लान और फास्ट रखने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों का मोबाइल बंद हो गया। इसी दिन गांव के मुखिया ने पुलिस को बताया कि गोल्डन पाईस ढाबा के पास सोहरिम इलाके के पास लावारिस बाइक खड़ी है जिसमें चाबी लगी है।
  • 24 मई- लगातार संपर्क करने पर भी जब राजा सोनम से बात नहीं हुई तो इंदौर में परिवार वालों को शक हुआ। इसके बाद राजा का भाई विपिन शिलांग पहुंचा और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद सर्चिंग शुरु हुई। इसी दौरान परिवार वालों ने गूगल सर्च के जरिए स्कूटी रेंट पर देने वालों की जानकारी निकाली।
  • 25 मई- एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी। इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने भी मेघालय के सीएम से इस बारे में बात की। इसके बाद NDRF, SDRF की रेस्क्यू टीमें दोनों की तलाश में जुट गईं। बारिश की वजह से सर्चिंग में काफी दिक्कत हुई।
  • 27 मई- सर्चिंग के दौरान राजा रघुवंशी ने जो स्कूटर रेंट पर लिया था, वो शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला। इसके बाद पुलिस को क्लू मिलने के साथ ही लोकेशन की तलाश ईस्ट खासी हिल सोहरा के जंगल में शुरू की गई। ड्रोन की मदद भी ली गई। इसी शाम को पुलिस की सर्चिंग के दौरान बाइक से कुछ दूरी पर दो बैग पहाड़ी इलाके की खाई में मिले।
  • 28 मई- इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मेघालय के शिलांग में पहुंचकर डीजीपी इदाशीशा नोग्राग से मुलाकात की। इससे पहले सांसद ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा से चर्चा की थी।
  • 29 से 31 मई- इन तीन दिनों तेज बारिश के चलते कई बार सर्चिंग रोकनी पड़ी। 30 तारीख को दोबारा सर्चिंग शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
  • 2 जून- 11 दिन बाद यानी दो जून को राजा रघुवंशी का शव नोंग्रियाट गांव से 20 किलोमीटर दूर वीसावडोंग जलप्रपात झरने के पास करीब 100 फीट गहरी खाई में मिला। राजा के राइट हैंड पर बने 'राजा' टैटू और कलाई पर मौजूद वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच से शव की पहचान हुई। डेड बॉडी के पास एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 की दवा की पट्टी, एक टूटी मोबाइल फोन एलसीडी स्क्रीन और स्मार्टवॉच के साथ पास में ही नया धारदार हथियार भी बरामद हुआ।
  • 3 जून- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा रघुवंशी की हत्या जिस धारदार हथियार से होना बताया गया, वह पेड़ काटने वाला हथियार है ऐसी पुष्टि हुई। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है।
  • 7 जून- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और सीबीआई जांच की अनुशंसा की। इसी दिन राजा और सोनम का होटल के बाहर का एक फुटेज आया, जिसमें दोनों शिलांग के होटल के रिसेप्शन पर नजर आ रहे हैं।
  • 8 जून- एक गाइड ने बताया कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के अलावा उनके साथ तीन और लोग थे जो हिंदी में बात कर रहे थे।
  • 9 जून- सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रात 2:00 बजे ढाबे में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया।

अमित शाह से की गई थी सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था। सीएम मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से बात की थी। उन्होंने कहा था कि एमपी पुलिस मेघालय के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

पिता ने पहले ही कहा था कि बेटी जिंदा है

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उनका मानना ​​था कि उनकी बेटी अभी भी जीवित है। उसे अपराधियों ने बंधक बना रखा है। परिवार मौजूदा जांच में देरी और स्पष्टता की कमी का हवाला देते हुए जांच को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने पर जोर दे रहा था। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement