Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंह में पेट्रोल डालकर आग से स्टंट कर रहा था नाबालिग, आग की चपेट में आया; देखें खौफनाक VIDEO

मुंह में पेट्रोल डालकर आग से स्टंट कर रहा था नाबालिग, आग की चपेट में आया; देखें खौफनाक VIDEO

ओडिशा में आग से स्टंट करना एक बच्चे को महंगा पड़ गया। मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट दिखाने के दौरान आग की चपेट में आने से वह घायल हो गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 01, 2025 06:12 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 06:12 pm IST
स्टंट दिखाने के दौरान हुआ हादसा।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT स्टंट दिखाने के दौरान हुआ हादसा।

बहरमपुर: ओडिशा के बरहमपुर में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह हादसा नलिहाड़ गांव में हुआ, जहां विसर्जन के मौके पर स्टंट दिखाते समय एक 14 साल का नाबालिग आग की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान नाबालिग पेट्रोल से भरी एक मशाल में आग जलाकर उसे फूंक मारकर हवा में उड़ाने का स्टंट कर रहा था। यह दृश्य स्थानीय लोगों और अन्य दर्शकों के लिए रोमांचक था, लेकिन इस स्टंट के दौरान हुई एक छोटी सी चूक ने पूरे माहौल को अफरा-तफरी में बदल दिया।

आग लगाकर दिखा रहा था स्टंट

दरअसल, पेट्रोल से भरी मशाल में जैसे ही उसने फूंक मारी, आग ने तेजी से उसके चेहरे, छाती और हाथों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और झुलसे हुए नाबालिग को आनन-फानन में बरहमपुर स्थित एमकेसीजी अस्पताल में पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कटक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पीड़ित का चेहरा, सीना और दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस चुके हैं और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है, और परिजन सदमे में हैं।

सामने आया हादसे का वीडियो

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस प्रकार के स्टंट के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी और न ही किसी ने रोका। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बन गया, बल्कि पूरे गांव के लिए एक चेतावनी भी है। यह घटना साफ चेतावनी है कि त्योहारों में रोमांचक दिखावे और स्टंट के नाम पर जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है। (इनपुट- शुभम कुमार)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement