Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैच पकड़ने के दौरान विकेटकीपर और फील्डर आपस में टकराए, मैदान पर रह गए सभी हैरान; देखें VIDEO

कैच पकड़ने के दौरान विकेटकीपर और फील्डर आपस में टकराए, मैदान पर रह गए सभी हैरान; देखें VIDEO

AUS vs ENG: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मार्नश लाबुशेन कैच पकड़ने के दौरान आपस में टकरा गए, जिसके बाद कैरी कैच को पकड़ने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2025 05:11 pm IST, Updated : Dec 04, 2025 05:11 pm IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

एशेज 2025 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन के खेल में गेंद और बल्ले के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर बना लिया था। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पहले दिन के खेल में काफी शानदार फील्डिंग देखने को मिली, जिसमें विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक ऐसा कैच पीछे की तरफ दौड़ते हुए पकड़ा जिसमें वह मार्नश लाबुशेन से टकरा गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह कैच पकड़ने में सफल रहे।

कैरी और लाबुशेन ने कैच पकड़ने के लिए लगाई थी डाइव

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी का छठा विकेट 264 के स्कोर पर गस एटिंकसन के रूप में उस समय गंवाया जब वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान गेंद एटिंकसन के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगने के साथ हवा में पीछे की तरफ तेजी से गई। विकेटकीपर एलेक्स कैरी और स्लिप में फील्डिंग कर रहे मार्नश लाबुशेन ने कैच को पकड़ने के लिए पीछे की तरफ दौड़ लगा दी। इस दौरान दोनों ने जब गेंद को कैच करने के लिए डाइव लगाई तो उस दौरान दोनों ही आपस में काफी बुरी तरह से टकरा गए। हालांकि इसके बावजूद एलेक्स कैरी कैच को पकड़ने में कामयाब रहे, जिसके साथ ही गस एटिंकसन 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

स्टार्क ने पूरा किया 5 विकेट हॉल

मिचेल स्टार्क का पर्थ टेस्ट के बाद अब ब्रिस्बेन टेस्ट में भी गेंद से कमाल देखने को मिल रहा है, जिसमें पहले दिन के खेल में इंग्लैंड की पहली पारी के 9 विकेट को गिराने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा। स्टार्क ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 19 ओवर्स की गेंदबाजी में 71 रन देने के साथ कुल 6 विकेट हासिल कर लिए थे। स्टार्क पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छठी बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। स्टार्क का ये उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 18वां पांच विकेट हॉल भी है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस कारनामे को सबसे ज्यादा बार करने के मामले में अभी छठे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

Ashes 2025: जो रूट ने ब्रिस्बेन टेस्ट में जड़ा शतक, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किया ये कारनामा

400+ विकेट, मिचेल स्टार्क का अनोखा करिश्मा; टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा वसीम अकरम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement