Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Monsoon Session: टीएमसी सांसद ने लोकसभा में खाया कच्चा बैगन, LPG कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जताया विरोध

Monsoon Session: टीएमसी की लोकसभा सांसद ने एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी के कारण आम लोगों की दुर्दशा दिखाने के लिए एक कच्चा बैगन निकाला और उसे काटा। उन्होंने लोकसभा में दांत से कच्चे बैगन को काट कर दो फाड़ कर दिया।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra
Updated on: August 01, 2022 21:21 IST
TMC MP Kakoli Ghosh Dastidar- India TV Hindi
Image Source : PTI TMC MP Kakoli Ghosh Dastidar

Highlights

  • मैं कहती हूं, यह सब्जी मैं कच्चा खा जाती हूं क्योंकि ईंधन नहीं मिलता है: TMC सांसद
  • "छह महीनों में एलपीजी(LPG) सिलेंडर के दाम चार बार बढ़े हैं"
  • "सरकार लोगों को कच्चा खाने की आदत डलवाना बंद करे"

Monsoon Session: तृणमूल कांग्रेस(TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सोमवार को लोकसभा में मंहगाई की चर्चा के बीच सरकार पर आरोप लगाने के एक अनोखा तरीका अपानाया। उन्होंने लोकसभा में दांत से कच्चा बैगन काट कर दो फाड़ कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह आदत डलवाना चाहती है कि वे चीजों को पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाएं। बता दें कि सदन में नियम 193 के तहत महंगाई पर हुई चर्चा में भाग लेने के दौरान टीएमसी की सांसद काकोली घोष एक बैगन लेकर पहुंची थीं। 

सरकार हमें कच्चा खाने की आदत डलवाना चाहती

टीएमसी सांसद ने कहा, ‘‘ईंधन के दाम में आग लगी हुई है। कभी-कभी लगता है कि क्या यह सरकार हमें कच्चा खाने की आदत डलवाना चाहती है?’’ इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने बैगन को दांत से काटा और कहा, ‘‘ मैं कहती हूं, यह सब्जी मैं कच्चा खा जाती हूं क्योंकि ईंधन नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ महीनों में एलपीजी(LPG) सिलेंडर के दाम चार बार बढ़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार लोगों को कच्चा खाने की आदत डलवाना बंद करे। एलपीजी की कीमत कम करे।’’ 

महंगाई पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही सरकार

टीएमसी सांसद काकोली ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जब एक मंत्री विपक्ष में थीं तो उन्होंने सिलेंडर लेकर बहुत शोर-शराबा किया था। अब उन मंत्री जी की क्या राय है जब महिलाओं के पास सिलेंडर के पास पैसे नहीं है। काकोली ने कहा, ‘‘जब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये हो गया है तो फिर गरीब और आम आदमी इसे कैसे खरीदेगा? सरकार को सिलेंडर की कीमत कम करनी चाहिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement