Saturday, May 11, 2024
Advertisement

पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, सेना ने राजौरी में मार गिराया ड्रोन, हथियार-पैसे बरामद

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से बांधे गए पैकेट से एके-47 राइफल की 5 मैगजीन, 131 गोलियां, दो लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Updated on: April 13, 2023 12:36 IST
 सेना ने मार गिराया ड्रोन- India TV Hindi
सेना ने मार गिराया ड्रोन

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन से बांधे गए पैकेट से एके-47 राइफल की 5 मैगजीन, 131 गोलियां, दो लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है। 

जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर ड्रोन बरामद किया

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें संदेह है कि कुछ अन्य ड्रोन ने हथियार, विस्फोटक या ऐसी वस्तुएं गिराई होंगी और उन्हें बरामद करने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, "12 और 13 अप्रैल की दरमियानी रात भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर ड्रोन बरामद किया, जो जिले के सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसा था।" 

कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान जारी

इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि नियंत्रण रेखा से लगे बेरी पाटन और सियोट के इलाकों में हवा में कोई संदिग्ध वस्तु देखी गई, जिसके बाद व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इस अभियान में एक ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे। सूत्रों ने दावा किया कि क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है और कुछ और बरामदगी की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें- 

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 44,998 एक्टिव केस

कोविड को लेकर AIIMS ने जारी की नई एडवाइजरी, मास्क पहनने के साथ करना होगा इन नियमों को फॉलो

एक अधिकारी ने कहा, "हम केवल इतना बता सकते हैं कि एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और उससे भेजा गया सामान बरामद कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी बाद में शेयर की जाएगी।" अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा दोनों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियारों, नकदी और मादक पदार्थों की तस्करी सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए इन सामग्रियों को यहां गिराने के बार-बार प्रयास किए जा रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement