Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'सेना ने रचा इतिहास, ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी', आदमपुर एयरबेस में सैनिकों से बोले PM मोदी

'सेना ने रचा इतिहास, ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी', आदमपुर एयरबेस में सैनिकों से बोले PM मोदी

PM Modi in Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ संवाद करते हुए दुश्मन देश को कड़ा संदेश दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 13, 2025 15:20 IST, Updated : May 13, 2025 16:16 IST
आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी
Image Source : PTI आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी

PM Modi in Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान को को कड़ा संदेश दिया है। पिछल दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया था। आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने कहा कि ये आज का नया भारत है। दुश्मन देश के आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारता है। 

Latest India News

PM Modi in Adampur Airbase:

Auto Refresh
Refresh
  • 3:58 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    ये नया भारत है, दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है

    पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को ऐसा ही जुनून रखना है। ऐसा ही तैयार रखना है। हमें दुश्मन को एहसास दिलाना है कि ये नया भारत है। ये नया भारत दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    डेटा और ड्रोन से भी भारतीय वायुसेना ने लड़ी लड़ाई

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वायुसेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन देश को छकाने के लिए काफी है।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल

    आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है। अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा - कड़ा जवाब। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है। 

  • 3:51 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तारीफ की

    पीएम मोदी ने कहा नेवी ने समुद्र पर कब्जा किया। भारतीय वायुसेना ने हमले द्वारा अटैक किया। भारतीय सेना ने जमीन पर दुश्मनों से लड़ी।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    भारत ने तय किए 3 बिंदु

    भारत ने तीन बिंदु तय किए हैं। पहला, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीसरा, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    पाकिस्तान के नापाक इरादे तबाह

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों के साथ खरे उतरे हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और एयरबेस ही तबाह नहीं हुए हैं, उनके नापाक इरादे और दुस्साहस को भी तबाह किया गया है। 

  • 3:45 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    दुश्मन देश का सीना छलनी हो गया

    पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन देश को पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया। भारतीय सेना की पराक्रम को देखकर पाकिस्तान खौफ में आ गया।

  • 3:43 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं

    पीएम मोदी ने कहा, 'जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'।'

  • 3:41 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    आतंकियों को घर में घुस कर मारेंगे

    भारत में निर्दोष लोगों को खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाष और महा विनाष होगा। भारत की सेना और भारत की एयरफोर्स और भारत की नेवी ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आपने बता दिया कि पाकिस्तान में कोई ऐसा ठिकाना नहीं है, जहां पाकिस्तानी सैनिक चैन की सांस ले सके। हम उन्हें घर में घुस कर मारेंगे। 

  • 3:39 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया

    पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन देश ने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। हमारी सेना ने सामने से हमला कर मारा है। उनके आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है। 

  • 3:38 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी गूंजती है। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। वह कहते हैं, 'भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।'

  • 3:35 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    नापाक मंसूबों को परास्त किया- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी शिविर और उनके एयरबेस ही नष्ट नहीं किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।'

  • 3:33 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    भारत माता की जय के नारे के साथ शुरुआत

    पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ संवाद शुरू किया। पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों को सलाम भी किया।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    एयरबेस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो वायुसेना के जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे के साथ उनका स्वागत किया था।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    सैनिकों का उत्साह बढ़ाएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरफोर्स के सैनिकों के साथ का ये संवाद भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बाद हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को हवाई हमलों में ध्वस्त कर दिया है। एयरफोर्स के सैनिकों का उत्तसाह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का ये संवाद काफी अहम होने वाला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement