
PM Modi in Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान को को कड़ा संदेश दिया है। पिछल दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया था। आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने कहा कि ये आज का नया भारत है। दुश्मन देश के आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारता है।