Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के क्या हैं एडवांस फीचर्स? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई एक-एक बात

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के क्या हैं एडवांस फीचर्स? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई एक-एक बात

16 डिब्बों वाली इस ट्रेन की यात्री क्षमता 823 है और इसकी डिजाइन गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि, यह फिलहाल दोनों शहरों के बीच 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तथा असम और पश्चिम बंगाल के प्रमुख जिलों को कवर करेगी।

Reported By : Anamika Gaur Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 03, 2026 03:43 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 03:53 pm IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव- India TV Hindi
Image Source : PTI रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गुवाहाटी और कोलकाता के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के एडवांस फीचर्स को दिखाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ये दो राज्यों को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है।  

सुरक्षा की दृष्टि से यह एक एडवांस्ड ट्रेन

इस ट्रेन में यात्रियों के सुविधा के लिए अलग-अलग फीचर्स लगाए गए हैं। इस ट्रेन में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक एडवांस्ड ट्रेन है, जिसमें फायर सेफ्टी सिस्टम है। वॉटर स्प्रिंकलर मशीन है। AI इंटीग्रेटेड कैमरा है, सेंसर डोर है।  

यात्रियों को परोसा जाएगा लोकल फूड

रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से कोलकाता से असम के ट्रैफिक पर असर पड़ेगा। एक बड़ा वर्ग इस ट्रेन से सफर कर पाएगा। ट्रेन लग्जरी है लेकिन किराया मिडिल क्लास की जेब को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। खाने का भी विशेष ध्यान इस ट्रेन में रखा जाएगा। यात्रियों को लोकल फूड परोसा जाएगा।

11 डिब्बे की ट्रेन में 11 कोच थर्ड एसी के

16 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 11 डिब्बे थर्ड एसी, चार डिब्बे सेकंड एसी और एक डिब्बा फर्स्ट एसी शामिल हैं। कुल 823 सीटों में से 611 थर्ड एसी में 188 सेकंड एसी में और 24 फर्स्ट एसी में हैं। 

बेहतर सस्पेंशन और शोर कम वाली यात्रा

ट्रेन में उपलब्ध अन्य विशेषताओं में बेहतर कुशनिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए बर्थ, सुगम आवागमन के लिए वेस्टिब्यूल वाले स्वचालित दरवाजे, बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करके बेहतर यात्रा आराम, स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (कवच), आपातकालीन टॉक-बैक प्रणाली और उच्च स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए कीटाणुनाशक तकनीक शामिल हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘यह कीटाणुनाशक तकनीक 99.9 प्रतिशत रोगाणुओं को नष्ट कर देगी। इसी तकनीक का उपयोग वंदे भारत चेयर-कार संस्करण में भी किया जा रहा है।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement