Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के इन इलाकों में हैं तो तैयार रखें छाता, झमाझम बारिश की है पूरी संभावना

दिल्ली के इन इलाकों में हैं तो तैयार रखें छाता, झमाझम बारिश की है पूरी संभावना

दिल्ली-NCR, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jul 09, 2025 07:12 am IST, Updated : Jul 09, 2025 07:27 am IST
Delhi NCR rain alert, Haryana weather update, UP rainfall forecast- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश हो रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह एक अलर्ट जारी कर बताया कि दिल्ली के नरेला, बुराड़ी, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा NCR के लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला और ग्रेटर नोएडा में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।

हरियाणा और यूपी में भी प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नरवाना, करनाल, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक और खरखोदा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बरौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ और हापुड़ जैसे क्षेत्रों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।

मौसम का पैटर्न और संभावित असर

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता के कारण इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जो स्थानीय स्तर पर कुछ स्थानों तक सीमित रहेगी। गरज और बिजली के साथ बारिश से सड़कों पर जलभराव, यातायात में रुकावट और बिजली आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो सकती है। 

उत्तर भारत में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून

उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है, लेकिन उमस और जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement