Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केदारनाथ यात्रियों संग एक और हादसा, पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पहाड़ से मलबा, 2 की मौत

केदारनाथ यात्रियों संग एक और हादसा, पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पहाड़ से मलबा, 2 की मौत

केदारनाथ धाम जाने वाले शिव भक्त फिर से हादसे का शिकार हो गए हैं। केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में लैंडस्‍लाइड होने से 2 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 18, 2025 14:55 IST, Updated : Jun 18, 2025 14:55 IST
kedarnath landslide
Image Source : PTI केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन से बड़ा हादसा

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में फिर बड़ा हादसा हो गया है। केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आए दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। बता दें कि दो दिन पहले भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

खाई में गिर गए तीर्थयात्री

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे हुए लैंडस्लाइड का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, बरसाती नाले के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र से गुजर रहे कुछ यात्री तथा पालकी संचालक इसकी चपेट में आकर नीचे खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिला आपदा प्रबंधन बल की टीमें खाई में गिरे लोगों को निकाल कर ऊपर लायीं। घायलों में से एक महिला को हल्की चोटें आयी हैं जबकि दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।

श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील

हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान की जा रही है। इस बीच, पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों की आवाजाही करायी जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मतलब हद ही हो गई! केदारनाथ में ट्रैफिक से बचने के लिए भक्तों ने बुक किया एंबुलेंस, पुलिस ने पकड़ा

केदारनाथ हादसे में उजड़ा पायलट राजवीर का परिवार, चार महीने पहले हुए थे जुड़वा बच्चे; सेना में हैं पत्नी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement