Friday, April 19, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने को विपक्ष ने चुनाव से जोड़कर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को दिल्ली में चल रहे 'हुनर हाट' में बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद लिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 20, 2020 13:36 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने को विपक्ष ने चुनाव से जोड़कर किया कटाक्ष- India TV Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने को विपक्ष ने चुनाव से जोड़कर किया कटाक्ष

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को दिल्ली में चल रहे 'हुनर हाट' में बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद लिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम के लिट्ठी चोखा खाने पर धन्यवाद किया साथ ही बिहार को स्पेशल पैकेज दिए जाने की याद दिलाई।

Related Stories

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री तो पूछ नहीं सकते इसलिए वो उनका ध्यान बिहार को स्पेशल स्टेटस और स्पेशल पैकज की तरफ दिला रहे हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि ट्वीट कर लिखा है कि वो कितना भी लिट्ठी चोखा खा ले लेकिन बिहार उनका धोखा कभी नहीं भूलेगा।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रधानमंत्री के लिट्टी-चोखा खानेवाली तस्वीर को ट्वीट करते हुए कटाक्ष करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री जी, आपको बिहार की याद आई, इसके लिए सहर्ष आभार! उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे। विशेष राज्य, विशेष पैकेज, शिक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान जल्दी से जारी करवा दीजिए। नीतीश कुमार जी कुछ न मांगेंगे।"

दरअसल कल प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट में गए थे। करीब पचास मिनट तक मोदी यहां रहे। इसी दौरान उन्होंने एक स्टॉल पर लिट्ठी चोखा और चाय पी जिसके बाद लिट्ठी चोखा खाने की पेमेंट एक सौ बीस रुपए दिए थे और उसकी तस्वीर ट्विटर पर साझा की।

इसके बाद ही इन तस्वीरों को बिहार चुनाव से जोड़ा जाने लगा। विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस साल के अंतिम में बिहार चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री लिट्टी चोखा खा रहे हैं, ताकि बिहार के लोगों से सीधा संबंध साध सकें।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री के लिट्टी-चोखा खाने पर तंज कसते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री जी बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा खाने के लिए धन्यवाद। आपके लिट्टी-चोखा खाने के ऐतिहासिक कार्य को क्या बिहार चुनाव की घोषणा मानी जाए? क्योंकि आपको राज्यों की याद तब ही आती है, जब वहां चुनाव होता है। "

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement