Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पाली पहुंचे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 16, 2018 14:32 IST
AMIT SHAH- India TV Hindi
AMIT SHAH

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पाली पहुंचे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे। शाह तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाली, जोधपुर, नागौर, भीलवाडा और उदयपुर जिलों में जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। शाह चार्टर विमान से रविवार को जोधपुर पहुंचे, हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह और अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की। कुछ समय रूकने के बाद शाह हेलीकाप्टर से पाली के लिये रवाना हो गये। पाली में केन्द्रीय मंत्री पी पी चौधरी और अन्य नेताओं ने शाह की आगवानी की। शाह पाली में 'शक्ति केन्द्र सम्मेलन' और संभाग स्तरीय 'ओबीसी सम्मेलन' को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है। (मायावती ने कहा, ''चंद्रशेखर उर्फ रावण के साथ मेरा कोई नाता नहीं'' )

शाह पाली के बाद जोधपुर में रविवार को 'शक्ति सम्मेलन', संभाग स्तरीय 'यूथ सम्मेलन' को संबोधित करने के साथ साथ प्रबुद्धजनो के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को भाजपा अध्यक्ष उदयपुर पहुंचेंगे, जहां से वह भीलवाडा जायेंगे। भीलवाडा में शाह बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और नि:शक्त बच्चों के साथ बातचीत करेंगे। शाह उसके बाद राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सोमवार की रात्रि विश्राम करेंगे, और मंगलवार सुबह नागौर के लिये रवाना होने से पूर्व नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन करेंगे। नागौर में शाह का 'शक्ति सम्मेलन' और संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

अमित शाह नागौर के बाद मंगलवार को उदयपुर में 'शक्ति सम्मेलन' और संभाग स्तरीय 'एसटी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के समापन पर शाह आई टी और 'नमो' एप कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ साथ उदयपुर में विकलांग लोगों की सेवा में लगी स्वंय सेवी संस्थान नारायण सेवा संस्थान भी जाने का कार्यक्रम है। अमित शाह की एक सप्ताह में प्रदेश की यह दूसरी यात्रा है। पिछले सप्ताह 11 सितम्बर को शाह ने जयपुर प्रवास के दौरान चार बैठकों को सम्बोधित किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement