Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ADR रिपोर्ट: मिजोरम के नवनिर्वाचित 40 विधायकों में से 36 करोड़पति

पांच सालों में मिजोरम में करोड़पति विधायकों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय 95,317 रुपये है। साल 2013 में 40 विधायकों में से 30 विधायक करोड़पति थे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 13, 2018 17:43 IST
mizoram- India TV Hindi
mizoram

आइजोल: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) के एक सर्वेक्षण के अनुसार मिजोरम के नवनिर्वाचित चालीस विधायकों में से 36 करोड़पति हैं। यह सर्वेक्षण बुधवार की रात को जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पांच सालों में मिजोरम में करोड़पति विधायकों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय 95,317 रुपये है। साल 2013 में 40 विधायकों में से 30 विधायक करोड़पति थे।

निर्वाचन आयोग में 28 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नवनिर्वाचित विधायकों के हलफनामों के विश्लेषण से सर्वेक्षण में कहा गया है कि सदस्यों की औसत संपत्ति बढ़कर 4.84 करोड़ रुपये हो गई है। यह पांच साल पहले 3.10 करोड़ रुपये थी।

मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय 2015-16 में 11.27 फीसदी बढ़कर 95,917 रुपये हुई है, जबकि यह 2014-15 में 85,659 रुपये थी। मिजोरम के 40 विधायकों में से दो (5 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। मिजोरम में 2013 विधानसभा चुनावों में किसी भी उम्मीदवार पर आपराधिक मामला नहीं था।

मिजोरम के 10 विधायकों की शैक्षिक योग्यता पांचवी से 12वीं के बीच है, जबकि 29 विधायक स्नातक या इससे ऊपर हैं। मिजोरम, केरल (93.91) के बाद भारत का दूसरा सबसे अधिक साक्षर (91.58 फीसदी) राज्य है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement