पुडुचेरी: पुडुचेरी में 16 मई को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है और वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि इस राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदाता नोटा का उपयोग कर सकेंगे। वोटों की गिनती 19 मई को होगी।
पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए सत्ताधारी ऑल इडिया एनआर कांग्रेस का मुकाबला एआईएडीएमके, कांग्रेस और डीएमके से है।
पडुचेरी में सत्ताधिरी एनआर कांग्रेस के एन रंगास्वामी, ई. वल्सराज, पी. रजावेलु, वी सबापाथी, टी. पी. आर. सेल्वम और टी गुनासेकरन जैसे बड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।