Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र में विधायकों की टूट रोकने के लिए शरद पवार का मास्टर प्लान, उठाएंगे यह कदम

महाराष्ट्र में विधायकों की टूट रोकने के लिए शरद पवार का मास्टर प्लान, उठाएंगे यह कदम

सरकार बनाने में हुई देरी की कवायद के लिए एनसीपी-कांग्रेस ने पूरा ठीकरा शिवसेना पर ही फोड़ दिया है। शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते खराब होने के बाद से एनसीपी-कांग्रेस नई रणनीति बनाने में जुटी है लेकिन ये रणनीति कितना कारगर साबित होगी, फिलहाल ये कहना बेहद मुश्किल है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 13, 2019 10:37 IST
महाराष्ट्र में विधायकों की टूट रोकने के लिए शरद पवार का मास्टर प्लान, उठाएंगे यह कदम- India TV Hindi
महाराष्ट्र में विधायकों की टूट रोकने के लिए शरद पवार का मास्टर प्लान, उठाएंगे यह कदम

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने इंडिया टीवी की खब़र पर मुहर लगा दी है। एनसीपी की अहम बैठक से पहले अजित पवार ने कहा, “अगर कोई विधायक टूटा तो तीनों दल मिलकर उस बागी विधायक के खिलाफ जॉईंट उम्मीदवार उतारेंगे। मुझे भरोसा है की चार पार्टीयों में से हम तीन दल मिलकर एक उम्मीदवार खड़ा करेंगे तो कोई माई का लाल जीत नहीं सकता।“

Related Stories

गौरतलब है कि 4 नवंबर को ही इंडिया टीवी ने बताया था की विधायकों की टूट को रोकने के लिए शरद पवार ने मास्टर प्लान बनाया है जिसमें अगर शिवसेना, कॉग्रेस और एनसीपी में से किसी भी दल का विधायक बीजेपी को मदद करने के लिए अलग हुआ तो तीनों दल मिलकर उस विधायक को हराने के लिए जॉईंट उम्मीदवार उतारेंगे।

वहीं सरकार बनाने में हुई देरी की कवायद के लिए एनसीपी-कांग्रेस ने पूरा ठीकरा शिवसेना पर ही फोड़ दिया है। शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते खराब होने के बाद से एनसीपी-कांग्रेस नई रणनीति बनाने में जुटी है लेकिन ये रणनीति कितना कारगर साबित होगी, फिलहाल ये कहना बेहद मुश्किल है। दरअसल कल एनसीपी-कांग्रेस की एक अहम मीटिंग हुई लेकिन इस मीटिंग में आगे की तस्वीर कुछ भी साफ नहीं हुई।

मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा, “हम महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव नहीं चाहते। कांग्रेस से चर्चा पूरी होने के बाद शिवसेना से बात होगी। हमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है।“

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदा हालात पर चर्चा की। शिवसेना ने पहली बार कांग्रेस और एनसीपी के साथ आधिकारिक रूप से संपर्क किया था। इतने महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सभी बिंदुओं पर स्पष्टता होनी चाहिए। आज इसी संदर्भ में बैठक हुई। इसी मुद्दे पर आगे की नीति तय की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement