प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा एयरपोर्ट पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी थी। उन्होंने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की तृणमूल सरकार पर भी करारा हमला बोला था। पीएम मोदी के बिहार और यूपी के दौरे से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें: