Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: 'भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं', कानपुर की रैली में गरजे पीएम मोदी

LIVE: 'भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं', कानपुर की रैली में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में जनता को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह सूबे की तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 30, 2025 07:56 am IST, Updated : May 31, 2025 10:10 pm IST
PM Modi UP Bihar visit Live, Modi in Bihar Live- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा एयरपोर्ट पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी थी। उन्होंने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की तृणमूल सरकार पर भी करारा हमला बोला था। पीएम मोदी के बिहार और यूपी के दौरे से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

PM Modi Bihar and UP visit Live

Auto Refresh
Refresh
  • 3:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेट्रो सीटीज जैसी सुविधाएं अब कानपुर में उपलब्ध-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो सीटीज में होती हैं। वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं

     

  • 3:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ-पीएम मोदी

    भारत के आक्रोश और सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए।
    पहला-भारत हर हमल का करारा जवाब देगा। उसका जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेना खुद तय करेगी।
    दूसरा-भारत एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
    तीसरा-आतंक के आका और आतंकी सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का खेल नहीं चलने वाला है।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया

    पहलगाम हमले के बाद हमारी बहन-बेटियों का आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। पाकिस्तान भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को देखकर गिड़गिड़ाने लगा और युद्ध रोकने की मांग करने लगा।

     

  • 3:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहलगाम हमले के चलते दौरा स्थगित करना पड़ा-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर में यह आयोजन 24 अप्रैल को होनेवाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी शिकार हुए। 

     

  • 3:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कानपुर में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

    कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

  • 3:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाकिस्तान को करारा जवाब मिला-सीएम योगी

    कानपुर में पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। देश के दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब मिला है। स्वदेशी तकनीक से निर्मित हथियारों ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने मेक इन इंडिया की ताकत देखी।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कानपुर एयरपोर्ट पर शुभम के परिजनों से मिले PM मोदी

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन उससे पहले आज प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के फैमिली मेंबर्स से मुलाकात की। कानपुर के चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शुभम की पत्नी और माता-पिता से मुलाकात की। कानपुर के 31 साल के शुभम द्विवेदी अपनी फैमिली के साथ कश्मीर घूमने गए थे। 23 अप्रैल को उनकी वापसी थी लेकिन एक दिन पहले 22 अप्रैल को ही आतंकियों ने धर्म पूछकर शुभम की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को खंडहर में बदल दिया: पीएम मोदी

    काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना विचार पूरा करने के बाद आया हूं। जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है। ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे, हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया।'

  • 12:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था। बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।'

  • 12:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी

    बिहार के काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है। यहां करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आज बिहार में इतनी बड़ी तादात में माताओं-बहनों का आना, अपने आप में बिहार में मेरे इतने कार्यक्रमों की ये सबसे बड़ी शानदार घटना है। मैं माताओं-बहनों को विशेष प्रणाम करता हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

  • 11:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    काराकाट में रैली से पहले रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में जनसभा को संबोधित करने से पहले एक रोड शो भी किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ काफी भीड़ जमा थी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पटना में भी रोड शो किया था।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दूसरी बार बिहार बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे पीएम

    बीजेपी दफ्तर में PM मोदी की बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चली करीब डेढ़ घंटे की बैठक में पीएम ने चुनाव में जीत का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री दूसरी बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आए थे, इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे। इस बैठक में 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी।

     

  • 9:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलेंगे। वह कानपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सबसे पहले शुभम के परिवार से मिलेंगे। पीएम मोदी शुभम की पत्नी और माता-पिता से मुलाकात करेंगे।

  • 9:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कानपुर में अन्य विकास परियोजनाएं

    कानपुर में पीएम 441 करोड़ रुपये की सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे:

    • गौरिया पाली मार्ग का चौड़ीकरण (113 करोड़ रुपये)।  
    • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण (187.37 करोड़ रुपये)।  
    • बिनगंवा में 40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट (296.33 करोड़ रुपये)।
  • 9:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ग्रेटर नोएडा, एटा और खुर्जा को भी तोहफा

    कानपुर के बाद पीएम ग्रेटर नोएडा, एटा और खुर्जा में परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जनता को ये तोहफे मिलेंगे:

    • ग्रेटर नोएडा में दो 132 केवी उपकेंद्र (322 करोड़ रुपये)।  
    • एटा में 14,628 करोड़ की जवाहरपुर तापीय परियोजना।  
    • खुर्जा में 5,544 करोड़ की तापीय परियोजना।
  • 9:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कानपुर मेट्रो में बनाए गए 5 नए स्टेशन

    कानपुर मेट्रो के नए सेक्शन से मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 16 किमी की दूरी 28 मिनट में पूरी होगी। 5 नए स्टेशन बनाए गए हैं जिनके नाम चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल हैं। किराया 10-40 रुपये के बीच रहेगा।

  • 8:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कानपुर को 47,573 करोड़ की सौगात

    पीएम मोदी आज कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्य परियोजनाएं:

    • कानपुर मेट्रो के पहले फेज का अंडरग्राउंड सेक्शन (चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल)।  
    • 8,305 करोड़ की पनकी तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट)।  
    • 9,337 करोड़ की घाटमपुर नवेली पावर प्लांट।
  • 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पटना में पीएम का हुआ था भव्य स्वागत

    कल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी का पटना में जोरदार स्वागत हुआ था। हजारों लोग ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ एयरपोर्ट से बीजेपी मुख्यालय तक जमा हुए। पीएम ने 5 किमी लंबा रोड शो डेढ़ घंटे में पूरा किया।  

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    काराकाट में 48,520 करोड़ की परियोजनाएं

    पीएम मोदी सुबह 11 बजे काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें शामिल हैं:  

    • सोन नगर-मोहम्मद गंज तीसरी रेल लाइन (1,330 करोड़ रुपये) का उद्घाटन।  
    • औरंगाबाद में नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना (29,930 करोड़ रुपये) की आधारशिला।  
    • NH-22 के पटना-गया-डोभी खंड का चार लेन निर्माण (5,520 करोड़ रुपये)।
  • 7:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज बिहार और यूपी को कई सौगातें देंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। बिहार दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का तोहफा देंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement