Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कौन करेगा उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार पर फैसला? सामने आ गई जानकारी

कौन करेगा उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार पर फैसला? सामने आ गई जानकारी

भारत के उपराष्ट्रपति के पद के चुनाव का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है। आगामी 09 सितंबर, 2025 को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार पर फैसले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 07, 2025 09:00 pm IST, Updated : Aug 07, 2025 11:23 pm IST
vice president election pm modi jp nadda- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जगदीप धनखड़ ने बीते 21 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं, अब केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। गुरुवार को एनडीए गठबंधन के नेताओं की एक अहम बैठक हुई जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन का उम्मीदवार चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया गया है।

बैठक में कौन से नेता शामिल हुए?

गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा के प्रमुख नेताओं और सहयोगी पार्टियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, जनता दल (यूनाइटेड) के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के एल.श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान भी शामिल हुए।

रिजिजू ने दी उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में जानकारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि "भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। मतदान 9 सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए ने उम्मीदवार के चयन सहित सभी प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को एनडीए के सभी दल स्वीकार करेंगे।"

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल

  • निर्वाचन आयोग ‌द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी करना- 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
  • नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025 (गुरुवार
  • नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
  • अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)
  • वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
  • मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
  • वह तारीख, जिस दिन मतगणना, यदि आवश्यक हुई, करवाई जाएगी- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)

ये भी पढ़ें- कमल हासन ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात, चौंका देंगी तस्वीरें

'राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई', CM देवेंद्र फडणवीस ने क्यों साधा कांग्रेस नेता पर निशाना?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement