Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: मेरठ में बेटे की चाहत में पति ने की पत्नी और चार साल की बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश: मेरठ में बेटे की चाहत में पति ने की पत्नी और चार साल की बेटी की हत्या

आरोपी पति और उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया है।

Reported by: IANS
Published : March 14, 2018 8:03 IST
प्रतीकात्मक चित्र।- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक चित्र।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में बेटे को जन्म नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी और चार साल की मासूम बच्ची की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और इसे लूटपाट के दौरान हत्या दर्शाने का प्रयास किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सामने आई हकीकत जानकर आरोपी पति और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बहसूमा क्षेत्र के होली चौक निवासी अनुज ने मंगलवार तड़के अपनी पत्नी ममता और अपनी 4 साल की बेटी अवनी की गला रेत कर हत्या कर दी। दोनों के शव घर में खून से लथपथ मिले। पड़ोसियों के आने पर अनुज व उसकी मां ने इन हत्याओं को लूटपाट के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई हत्या बताया। 

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हकीकत कुछ और ही निकली। आरोपी अजुन ने बताया कि उसकी और उसकी मां की बेटे की चाहत थी। बेटा पैदा नहीं होने पर उसने अपनी पत्नी ममता और बेटी की गला रेतकर हत्या की है। पुलिस आरोपी पति और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी मामा की तलाश जारी है। बताते हैं कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि करीब डेढ़ साल पहले अनुज ने अपने पिता की भी हत्या की थी और चुपचाप रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया था। मृतका के परिजनों ने पति, सास और मामा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement