Monday, April 29, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ शनिवार का लॉकडाउन, योगी सरकार ने 14 अगस्त से बदले नियम

उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से छुटकारा मिल गया है। राज्य में कोरोना के मामलों में उल्‍लेखनीय कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश दिया था जिसके बाद प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 11, 2021 18:03 IST
Uttar Pradesh relaxes weekend lockdown- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से छुटकारा मिल गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से छुटकारा मिल गया है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में उल्‍लेखनीय कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश दिया था जिसके बाद प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। UP के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना कर्फ्यू 14 तारीख से नहीं रहेगा लेकिन रविवार को कोरोना कर्फ्यू पहले की हीं तरह रहेगा।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, "14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से शाम 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।"

बता दें कि जुलाई माह में, राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक परीक्षण हो रहे हैं, विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 39 हजार 909 जांच में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। 

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement