Saturday, April 20, 2024
Advertisement

UP Govt Order on Loudspeakers: सभी धार्मिक स्थलों से हटाए जाएं गैरकानूनी लाउडस्पीकर, यूपी सरकार का आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश दिया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित करने के निर्देश दिए थे ताकि आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: December 16, 2022 6:52 IST
UP govt orders removal of illegal loudspeakers from religious places- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO UP govt orders removal of illegal loudspeakers from religious places

Highlights

  • धार्मिक स्थलों से हटेंगे अवैध लाउडस्पीकर
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए आदेश
  • जिलों से मांगी 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश दिया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित करने के निर्देश दिए थे ताकि आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया। इस संबंध में जिलों से 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है।'' अवस्थी ने कहा कि पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत कर उनके साथ समन्वय करके अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।"

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि अब तक 125 लाउडस्पीकरों को बंद किया जा चुका है और करीब 17,000 लोगों ने खुद ऐसे स्पीकरों की आवाज कम कर दी है। बतातें चलें कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अगले महीने ईद और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में भी कई अन्य त्योहार पड़ने वाले हैं, इसको ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी पूजा पद्धति का पालन करने की स्वतंत्रता है।

 
इस बैठक में सीएम ने कहा था, "लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन ये सुनिश्चित किया जाए कि अवाज किसी भी परिसर से बाहर न आए और अन्य लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े," साथ ही उन्होंने कहा था कि नई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने की कोई अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement