Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ज्म्मू-कश्मीर के त्राल में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 3 खूंखार आतंकी, पहचान भी हुई जारी

ज्म्मू-कश्मीर के त्राल में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 3 खूंखार आतंकी, पहचान भी हुई जारी

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए जैश के तीनों आतंकियों की पहचान जारी कर दी गई है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Malaika Imam Published : May 15, 2025 01:00 pm IST, Updated : May 15, 2025 01:51 pm IST
त्राल में मारे गए जैश के तीनों आतंकी- India TV Hindi
त्राल में मारे गए जैश के तीनों आतंकी

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब भारत सरकार, जम्मू-कश्मीर में पनपे आतंकियों को चुन-चुन कर ठिकाने लगा रही है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीनों आतंकियों के नाम और पहचान जारी कर दिए गए हैं। 

मारे गए जैश के आतंकियों के नाम

1.आसिफ अहमद शेख

निवासी मोगाहामा, त्राल 

2. अमीर नजीर वानी
निवासी कासिपोरा, त्राल

3. यावर अहमद भट्ट
निवासी लुराओ जागीर, त्राल

मुठभेड़ में ढेर हुए जैश के तीन आतंकी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा जुड़े थे। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि इन आतंकियों को 'ऑपरेशन केलर' के तहत मुठभेड़ में मार गिराया गया। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में आतंकवादियों को मार गिराया गया।

ये भी पढ़ें-

वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज, CJI बीआर गवई की पीठ सुनेगी दलील

बृजबिहारी हत्याकांड: दोषी पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा बरकरार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement