'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब भारत सरकार, जम्मू-कश्मीर में पनपे आतंकियों को चुन-चुन कर ठिकाने लगा रही है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीनों आतंकियों के नाम और पहचान जारी कर दिए गए हैं।
मारे गए जैश के आतंकियों के नाम
1.आसिफ अहमद शेख
निवासी मोगाहामा, त्राल2. अमीर नजीर वानी
निवासी कासिपोरा, त्राल
3. यावर अहमद भट्ट
निवासी लुराओ जागीर, त्राल
मुठभेड़ में ढेर हुए जैश के तीन आतंकी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा जुड़े थे। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि इन आतंकियों को 'ऑपरेशन केलर' के तहत मुठभेड़ में मार गिराया गया। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में आतंकवादियों को मार गिराया गया।
ये भी पढ़ें-
वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज, CJI बीआर गवई की पीठ सुनेगी दलील
बृजबिहारी हत्याकांड: दोषी पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा बरकरार