Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में इस बार पड़ रह सूखा जाड़ा, सर्दियों के मौसम में बारिश में आई गिरावट, जानिए जिलेवार आकंड़े

जम्मू-कश्मीर में इस बार पड़ रह सूखा जाड़ा, सर्दियों के मौसम में बारिश में आई गिरावट, जानिए जिलेवार आकंड़े

जम्मू-कश्मीर में इस बार ठंड के मौसम में बारिश में कमी देखी गई है। इसके चलते कई जिलों में सूखा जाड़ा पड़ रहा है। बडगाम में 16.4 MM बारिश हुई है। इस बार सामान्य से –80% कमी आई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 18, 2026 08:23 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 08:26 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

जम्मू और कश्मीर में इस बार सूखा जाड़ा पड़ रहा है। बारिश के आंकड़े बताते हैं कि हाल के सालों में यह मौसम की सबसे बड़ी कमी में से एक है। 1 नवंबर 2025 से 17 जनवरी, 2026 तक के डेटा से पता चलता है कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर 85 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है। केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य 139.0 mm के मुकाबले सिर्फ 20.6 mm बारिश हुई है।

जिलेवार बारिश की स्थिति: 1 नवंबर से 17 जनवरी तक

कश्मीर घाटी में सभी जिलों में बारिश की कमी दर्ज की गई। गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में सामान्य 115.4 mm के मुकाबले 22.4 mm बारिश हुई, जो 81% की कमी है। बडगाम में 16.4 mm (–80%) और गांदरबल में सामान्य 127.9 mm के मुकाबले 29.3 mm बारिश हुई, जो 77% की कमी दिखाती है।

बांदीपोरा में -45% बारिश में गिरावट

उत्तरी कश्मीर के जिले, जहां सर्दियों में ज्यादा बारिश होती है। वहां भी सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। बांदीपोरा में 56.9 mm (–45%), बारामूला में 35.8 mm (–72%), और कुपवाड़ा में सामान्य 141.6 mm के मुकाबले 72.2 mm बारिश हुई, जो 49% की कमी है।

दक्षिण कश्मीर में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जहां बारिश असामान्य रूप से कम हुई है। कुलगाम में सामान्य 196.8 mm के मुकाबले सिर्फ 13.4 mm बारिश हुई, जो 93% की कमी है। शोपियां में 9.0 mm (–91%), जबकि पुलवामा में 17.5 mm (–77%), और अनंतनाग में 22.6 mm (–80%) बारिश हुई।

कठुआ में सिर्फ 1.1 mm बारिश हुई

जम्मू क्षेत्र में कई जिलों में बारिश में गिरावट और भी ज्यादा है। कठुआ में सामान्य 131.3 mm के मुकाबले 1.1 mm बारिश हुई, जो चौंकाने वाली 99% की कमी है। डोडा (–94%), रामबन (–87%), उधमपुर (–94%), और सांबा (–98%) में न के बराबर बारिश हुई है। जम्मू जिले में ही 94.7 mm के मुकाबले 8.6 mm बारिश हुई, जो 91% की कमी है। सिर्फ पुंछ (–42%) में तुलनात्मक रूप से कम कमी देखी गई, हालांकि यह अभी भी सामान्य स्तर से काफी कम है। केंद्र शासित प्रदेश के स्तर पर जम्मू और कश्मीर में 85% बारिश की कमी दर्ज की गई, जबकि लद्दाख में इसी अवधि में 77% की कमी दर्ज की गई। 

जनवरी में बारिश लगभग पूरी तरह से बंद हो गई

जनवरी में सूखे का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। 1 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक जम्मू और कश्मीर में सामान्य 44.4 mm के मुकाबले सिर्फ 1.5 mm बारिश हुई, जो कि 97% की असाधारण कमी है। इस अवधि के दौरान कई जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई, जिनमें श्रीनगर, बडगाम, शोपियां, डोडा, रामबन, सांबा और उधमपुर शामिल हैं। अनंतनाग (–95%), बारामूला (–93%), कुपवाड़ा (–93%), और जम्मू (–94%) जैसे अन्य जिलों में बहुत कम बारिश हुई। लद्दाख में 1 जनवरी से 17 जनवरी के बीच बारिश 2.6 mm के सामान्य स्तर के मुकाबले 1.1 mm रही, जो 56% की कमी है, जबकि लेह में 79% की भारी कमी दर्ज की गई।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement