भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर की मदद से पाकिस्तानी सेना और उसके आतंकियों को घुटने पर ला दिया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने तबाह हो चुके हैं और पाकिस्तान के 11 एयरबेस भी बर्बाद हो गए हैं। पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे हैं वहां के हालात।
कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी जगह स्कूल खुले
कश्मीर के आसमान से युद्ध के बादल छंट गए हैं, आज नियंत्रण रेखा से लेकर श्रीनगर शहर तक कश्मीर में आसमान साफ है। बांदीपुरा, कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के अग्रिम इलाकों को छोड़कर पूरे कश्मीर में स्कूल फिर से खुल गए हैं। श्रीनगर के सभी स्कूलों में काफी चहल-पहल देखी गई, जहां स्कूली बच्चे स्कूल जाते हुए देखे गए। उनके चेहरे पर मुस्कान थी और वे स्कूली जीवन का आनंद ले रहे थे। छोटे बच्चों ने कहा कि हम शांति चाहते हैं ताकि हमारी पढ़ाई प्रभावित न हो।
कश्मीर में जनजीवन सामान्य
भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा या कश्मीर के अन्य हिस्सों से गोलीबारी या ड्रोन की आवाजाही की कोई घटना नहीं हुई है। भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय समझौते के माध्यम से सैन्य कार्रवाई रोकने के बाद कश्मीर में जनजीवन सामान्य हो गया और सब कुछ पहले जैसा हो गया है।
हवाई अड्डे और रेल सेवा फिर से शुरू
सेना के एक अधिकारी ने कहा, "कश्मीर और नियंत्रण रेखा से सटे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।" कश्मीर में स्कूल नहीं बल्कि अन्य सभी व्यवसाय फिर से खुल गए हैं। हवाई अड्डे और रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है और सभी बाजार भी खुल गए हैं। युद्ध के बादल छंटने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में लगाए गए पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षाबलों ने तेज की कार्रवाई