Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति सामान्य, ना ड्रोन अटैक ना गोलीबारी की खबर

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति सामान्य, ना ड्रोन अटैक ना गोलीबारी की खबर

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 घंटे पहले युद्ध जैसे हालात बने हुए थे। लेकिन सीजफायर के बाद से हालात सामान्य बने हुए हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 11, 2025 06:50 am IST, Updated : May 11, 2025 06:59 am IST
Situation normal in different areas of Jammu and Kashmir no news of drone attack or firing- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हो चुका है। इसके बाद से जम्मू कश्मीर के अलग-अलग सेक्टरों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। राजौरी, अखनूर, जम्मू सिटी, पुंछ में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि बीते कल भारत और पाक के बीच सीजफायर हुआ था। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। हालांकि भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का कड़ा विरोध जताया है और सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए हैं। 

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि सीजफायर नहीं रुका तो सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा,"भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।"

हरकत पर आगे क्या कहा भारत ने?

आगे विदेश सचिव ने कहा, "हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।" जानकारी दे दें कि पाकिस्तान और भारत के मध्य तनाव कम करने को लेकर आपसी सहमति शाम 5 बजे ही बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस सहमति का पालन नहीं किया और कई जगहों पर फायरिंग की और ड्रोन भेजे। जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। इस घटना को लेकर भारत के विदेश सचिव ने 11 बजे प्रेस कांफ्रेस किया और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement