Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यह घटना नौशेरा-गुरेज सेक्टर में हुई। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 28, 2025 08:42 am IST, Updated : Aug 28, 2025 09:05 am IST
LoC- India TV Hindi
Image Source : PTI नियंत्रण रेखा पर गश्त लगाते जवान

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने नियंत्रण रेखा से आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश की। लेकिन मजबूत चौकसी के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए आतंकी

जानकारी के मुताबिक बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। जैसे ही सेना को आतंकियों की करतूत की आहट हुई वे अलर्ट हो गए। आतंकियों ने जैसे ही सीमा में दाखिल होने की कोशिश की सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा। इसके बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर से जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी ढेर हो गए। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सेना के Chinar Corps द्वारा एक ट्वीट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान गश्त कर रहे जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement