Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. जमशेदपुर: खुले सेप्टिक टैंक में गिरा 5 साल का बच्चा, टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही बनी मौत की वजह

जमशेदपुर: खुले सेप्टिक टैंक में गिरा 5 साल का बच्चा, टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही बनी मौत की वजह

खाना खाने के बाद आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने टाउनशिप मैनेजमेंट की लापरवाही पर आक्रोश जताया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 04, 2025 10:07 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 10:07 pm IST
Hospital- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आदर्श को अस्पताल ले जाते परिजन

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित आस्था सिटी टाउन में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर 5 वर्षीय आदर्श कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। आदर्श मानगो के कुमरुम बस्ती निवासी तपन कुम्भकार का बेटा था, जो मजदूरी करने के लिए अपने बेटे को साथ लेकर आस्था सिटी टाउन आया था।

जानकारी के अनुसार, दोपहर का खाना खाने के बाद आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पास में बने खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पास में उसका चप्पल पड़ा मिला, जिससे परिजनों को शंका हुई। सेप्टिक टैंक की जांच करने पर आदर्श बेहोशी की हालत में मिला।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

बेहोश आदर्श को परिजन तत्काल मर्सी अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

टाउनशिप प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश

स्थानीय लोगों में टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। बिना ढक्कन के खुले सेप्टिक टैंक को हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है। लोगों की मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।

यूपी के फर्रुखाबाद में सेप्टिक टैंक में धमाका

यूपी के फर्रुखाबाद में एक लाइब्रेरी के सेप्टिक टैंक में तेज धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ये धमाका इतनी तेज था कि लाइब्रेरी की ईटें करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरीं और लोगों ने कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी। जोरदार धमाके से लाइब्रेरी में मौजूद 2 छात्रों की मौत हो गई है और 5 छात्र घायल हो गए। विस्फोट का कारण सांद्रित मीथेन गैस का न निकल पाना बताया जा रहा है।

(जमशेदपुर से गंगाधर पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

यूपी: फर्रुखाबाद की लाइब्रेरी में भीषण धमाका, एक छात्र के चीथड़े उड़े, कुल 2 की मौत और 5 घायल

पूर्व सीएम रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू ने राजेश सिंह बम पर किया हमला, कहा- जान से मरवा देंगे

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement