झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को हत्या के आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। सीनियर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) पीयूष पांडे ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-एक) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस ने नाबालिग समेत 3 को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारी पीयूष पांडे ने कहा कि टीम ने त्वरित कार्रवाई की और संदेह के आधार पर हत्या के आरोपी नाबालिग समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से एक नापिस्तौल, एक तमंचा, कारतूस, एक धारदार चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गढ़वा में हत्या के संदेह में 3 गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर झारखंड के गढ़वा जिले में पुलिस ने जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया है। श्री बंसीधर नगर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस को शनिवार को भावनथपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावनथपुर-केतार मुख्य सड़क पर दुधमनिया घाट के पास एक यात्री शेड में एक अज्ञात शव के बारे में सूचना मिली थी।
सिर पर मारी गई थी गोली
घटनास्थल से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान पलामू जिले के पांडू पुलिस थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव निवासी रुखी राजवार के रूप में हुई है। मृतक को सिर में गोली मारी गई थी। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के दौरान पलामू जिले के उन्तारी रोड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सेमरी गांव की निवासी सीता राजवार को हिरासत में लिया गया।