Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. जमशेदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद, हत्या के आरोप में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद, हत्या के आरोप में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनके पास से इतनी बड़ी मात्रा में ये अवैध हथियार कहां से आए? इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 05, 2026 11:34 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 11:40 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को हत्या के आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। सीनियर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) पीयूष पांडे ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-एक) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस ने नाबालिग समेत 3 को गिरफ्तार किया

पुलिस अधिकारी पीयूष पांडे ने कहा कि टीम ने त्वरित कार्रवाई की और संदेह के आधार पर हत्या के आरोपी नाबालिग समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से एक नापिस्तौल, एक तमंचा, कारतूस, एक धारदार चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

गढ़वा में हत्या के संदेह में 3 गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर झारखंड के गढ़वा जिले में पुलिस ने जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया है। श्री बंसीधर नगर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस को शनिवार को भावनथपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावनथपुर-केतार मुख्य सड़क पर दुधमनिया घाट के पास एक यात्री शेड में एक अज्ञात शव के बारे में सूचना मिली थी। 

सिर पर मारी गई थी गोली

घटनास्थल से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान पलामू जिले के पांडू पुलिस थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव निवासी रुखी राजवार के रूप में हुई है। मृतक को सिर में गोली मारी गई थी। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के दौरान पलामू जिले के उन्तारी रोड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सेमरी गांव की निवासी सीता राजवार को हिरासत में लिया गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement