Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

छात्रों के प्रवेश के लिए विभागों को दी जाए स्वयं के मानदंड बनाने की अनुमति

यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जूटा) ने सोमवार को मांग की कि कला और विज्ञान विभाग संकायों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए स्वयं के मानदंड बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 20, 2020 18:46 IST
Departments should be allowed to form their own criteria...- India TV Hindi
Image Source : PTI Departments should be allowed to form their own criteria for admission of students

कोलकाता। यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जूटा) ने सोमवार को मांग की कि कला और विज्ञान विभाग संकायों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए स्वयं के मानदंड बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। जूटा के महासचिव पार्थप्रतिम रॉय ने एक बयान में कहा कि 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा हो चुकी है, संस्थानों को कला और विज्ञान पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए नीतियों, सिद्धांतों और तौर-तरीकों पर निर्णय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को मेरिट सूची तैयार करने के लिए फॉर्मूले पर निर्णय करना चाहिए।

बयान में कहा गया, ‘‘यह फॉर्मूला सभी विभागों के लिए समान नहीं होना चाहिए, बल्कि विभागवार अलग-अलग होना चाहिए।’’ जूटा ने कहा कि कला और विज्ञान विभाग संकायों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए स्वयं के मानदंड बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement