Saturday, April 20, 2024
Advertisement

विश्वविद्यालय छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करें: यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान छात्रों की मनो-सामाजिक चिंताओं को दूर करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का निर्देश दिया है

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 06, 2020 15:13 IST
ugc says start mental health helpline number for university...- India TV Hindi
ugc says start mental health helpline number for university students

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान छात्रों की मनो-सामाजिक चिंताओं को दूर करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान, कोविड-19 के समय और बाद में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य तथा मनो-सामाजिक चिंताओं पर गौर करना भी उतना ही जरूरी है।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए, मौजूदा स्थिति में छात्रों में उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर तनाव या अवसाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए। इस हेल्पलाइन पर नियमित रूप से नजर रखी जाए और काउंसलर तथा संकाय सदस्यों द्वारा उसको प्रबंधित किया जाए।

’’ जैन ने कहा, "विश्वविद्यालय छात्रावास वार्डन और वरिष्ठ संकाय के नेतृत्व में छात्रों के लिए कोविड-19 सहायता समूह भी बनाया जाए, जो मदद की दरकार रखने वाले दोस्तों और सहपाठियों पहचान करे। ’’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान मानिसक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे छात्रों के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 08046110007 शुरू किया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement