Friday, May 03, 2024
Advertisement

हेयर फॉल रोककर बालों को घना बनाता है केमिकल फ्री शैंपू, जानें इसे बनाने का सही तरीका

बाजार में मिलने वाले शैंपू में कई तरह के केमिकल होते हैं, यहां हम आपको घर में केमिकल फ्री शैंपू (Homemade herbal shampoo) बनाने का तरीका बताने वाले हैं।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: September 04, 2023 13:00 IST
Homemade herbal shampoo- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Homemade herbal shampoo

बालों के झड़ने की समस्या और इनकी क्वालिटी को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए और केमिकल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में मिलने वाले शैंपू में कई तरह के केमिकल होते हैं, जिससे बालो की क्वालिटी खराब होती है। आइए जानते हैं घर में हर्बल शैंपू कैसे बनाएं।

घर में हर्बल शैंपू कैसे बनाएं (How To Make Herbal Shampoo)

होममेड हर्बल शैंपू बनाने के लिए आपको सोप नट्स 50 ग्राम, सूखे आंवले का पाउडर 50 ग्राम, शिकाकाई पाउडर 50 ग्राम, ताजा एलोवेरा जेल आधा कप, गुड़हल के 15 से 20 पत्ते का पेस्ट, तुलसी के 10 से 12 पत्तों का पेस्ट, एक टुकड़ा मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच अलसी बीज और 1 चम्मच मेथी के बीज चाहिए होंगे।

केमिकल फ्री शैंपू बनाने का तरीका (How to make chemical free shampoo)

  1. केमिकल फ्री शैंपू घर में बनाने के लिए सबसे पहले सोप नट्स, सूखे आंवले और शिकाकाई को रातभर के लिए पानी में भिगो दें।
  2. अगल दिन इन्हें छानकर एक बर्तन में निकाल लें।
  3. अब एक पैन में इन सभी को मीडियम आंच पर उबाल आने तक पकाएं।
  4. उबाल आने के बाद इसमें शिकाकाई, गुड़हल के पत्ते और तुलसी के पत्ते डालें।
  5. अब इसमें 2 चम्मच अलसी बीज और 1 चम्मच मेथी के बीजों का पाउडर बनाकर डालें।
  6. आखिर में इसमें मुलतानी मिट्टी डालें।
  7. सभी चीजों को 20 से  30 मिनट तक उबालें और फिर गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें।
  8. ठंडा होने पर शैंपू को बोतल में भरें और बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास नहीं है बॉलीवुड के ये ट्रेंडी झूमके और चांद बालियां, तो कुछ खास नहीं है आपका Earrings Collection

चेहरे पर नेचुरल निखार और ताजगी लाने के लिए ऐसे करें मोगरे के फूलों का इस्तेमाल

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दाग-धब्बों की भी होगी छुट्टी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement