Monday, May 06, 2024
Advertisement

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दाग-धब्बों की भी होगी छुट्टी

How to remove pigmentation: दाग-धब्बे और झाइयां चेहरे का निखार कम कर देते हैं। यहां जानिए इन्हें दूर करने के घरेलू उपाय।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: August 24, 2023 23:33 IST
pigmentation- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK home remedies for pigmentation

बिगड़ी लाइफस्टाइल और प्रदूषण से भरे वातावरण का असर चेहरे पर भी दिखने लगता है। आजकल लोग चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और झाइयों से काफी परेशान रहते हैं। इनके इलाज  के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में हम आपको दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं, इन्हें अपनाकर आपके चेहरे पर निखार आएगा और स्किन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी।

चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां मिटाने के लिए क्या करें? (What to do to remove facial spots and pigmentation)

  1. अगर चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान हैं तो आप आलू और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 बड़े आलू को कद्दूकस करके इसका रस निकालें और फिर इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं। इस घोल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, इससे दाग भी कम होंगे।
  2. चेहरे पर झाइयां कम करने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक प्याज को 1 गिलास गर्म पानी में डालकर 30 मिनट के लिए रखें और फिर इस पानी को झाइयों पर लगाएं और फिर 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इस पानी का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।
  3. झाइयों को दूर करने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और फिर इसमें थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं और फिर सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।
  4. झाइयां दूर करने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल को एक कटोरी में आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें और फिर इसके पानी को छानकर अलग कर दें। चावल के इस पानी को टोनर की तरह चेहरे पर लगाएं। इसके इस्तेमाल का असर आपको 15 दिन में दिखने लगेगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: किचन में मौजूद सामानों से घर में बनाएं ये 5 स्क्रब, नेचुरल ग्लो से चमकेगा चेहरा

चेहरे पर नेचुरल निखार और ताजगी लाने के लिए ऐसे करें मोगरे के फूलों का इस्तेमाल

ये 3 Beard Style बदल देंगे आपके चेहरे का लुक, विराट और रणवीर से ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगे आप

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement