Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. होंठों पर जमने लगी है पपड़ी, फटने लगी है स्किन, रात में सोने से पहले करें ये काम, सर्दियों में हमेशा खिली-खिली रहेगी त्वचा

होंठों पर जमने लगी है पपड़ी, फटने लगी है स्किन, रात में सोने से पहले करें ये काम, सर्दियों में हमेशा खिली-खिली रहेगी त्वचा

अगर आपकी स्किन भी अभी से रूखी सुखी होने लगी है और होंठ फटने लगे हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले अपनी स्किन केयर रूटीन में ये एक चीज़ ज़रूर करें शामिल।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Nov 04, 2024 22:00 IST, Updated : Nov 04, 2024 22:00 IST
dry skin care tips - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL dry skin care tips

नवंबर के मौसम की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह अपने साथ गुलाबी ठंड लाता है। जिसका इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे होते हैं। लेकिन ये खुशगवार मौसम अपने साथ स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी लाता है। जिनमें से एक है ड्राई स्किन की समस्या तो दूसरा है होंठों का फटना। अभी ठंड शुरू ही हुई है कि कई लोगों की स्किन बेजान और ड्राई होने लगी है। साथ ही लोगों के होंठ फटने लगे हैं। दरअसल, तापमान कम होने से सबसे ज़्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। ऐसे में इस मौसम में हमें अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। खासकर नाइट स्किन केयर रूटीन में इस एक चीज़ को ज़रूर शामिल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप रूखे सके बेजान स्किन और फटे होंठों से छुटकारा पा सकते हैं।

नारियल तेल है गुणों की खान:

फैटी एसिड से भरपूर, नारियल तेल रूखेपन को कम करने और आपकी त्वचा को नमी बनाए रखने में बहुत फायदेमंद है। यह त्वचा को हर समय हाइड्रेट रखता है, खासकर सर्दियों के दौरान नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र में से एक है जो आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है। एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के साथ आता है जो त्वचा की सूजन, कट और घाव, चकत्ते और अन्य त्वचा संबंधी स्थितियों से राहत दिलाने में मदद करता है।

सोने से पहले स्किन पर ऐसे करें इस्तेमाल:

चेहरे के लिए नारियल तेल लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट हो जाती है। रात को अपने चेहरे को पानी से धोएं और फिर पोछकर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं और कुछ मिनट तक चेहरे की मालिश करें। सर्दियों में होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल तेल सूखी त्वचा पर एंटी-एजिंग उपचार के रूप में काम करता है और झुर्रियों को बढ़ने से रोकता है साथ ही खिंचाव के निशान कम करने में मदद करता है

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement