Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. हफ्ते में एक बार शैंपू से बाल धोना या फिर हर रोज हेयर वॉश करना, बालों के लिए क्या ज्यादा बेहतर साबित होगा?

हफ्ते में एक बार शैंपू से बाल धोना या फिर हर रोज हेयर वॉश करना, बालों के लिए क्या ज्यादा बेहतर साबित होगा?

क्या आप जानते हैं कि आपको एक हफ्ते में कितनी बार शैंपू से हेयर वॉश करना चाहिए? आइए बालों की देखभाल करने के सही तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Mar 09, 2025 01:46 pm IST, Updated : Mar 09, 2025 02:21 pm IST
एक हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK एक हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए?

हेयर केयर रूटीन में हेयर वॉश को शामिल करना एक बेहद जरूरी स्टेप होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको ज्यादा हार्ष केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। जहां कुछ लोग एक हफ्ते में एक बार ही बाल धोते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक हफ्ते में दो बार हेयर वॉश करते हैं, तो वहीं कुछ लोग तो हर रोज शैंपू करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक हफ्ते में कितनी बार बाल धोना आपकी बालों की सेहत के लिए फायेदमंद माना जाता है?

किसे हफ्ते में एक बार हेयर वॉश करना चाहिए?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपको एक हफ्ते में एक बार ही शैंपू करना चाहिए। अगर कर्ली हेयर्ड लोग हर रोज शैंपू करेंगे, तो उनके बालों की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। एक बार शैंपू करने की वजह से आपके बाल शैंपू में मौजूद केमिकल्स से ज्यादा डैमेज होने से भी बच सकते हैं।

किसे रोज शैंपू करना चाहिए?

अगर आप ह्यूमिड क्लाइमेट में रहते हैं, तो आपको हर रोज शैंपू से हेयर वॉश करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्यूमिड क्लाइमेट की वजह से आपके बाल और आपकी स्कैल्प पर जल्दी पसीना, गंदगी और ऑइल जमा हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो भी आप हर रोज शैंपू से अपने बाल धो सकते हैं। रोज शैंपू करने से आप पसीने और एक्सेसिव ऑइल की वजह से होने वाले फंगल इंफेक्शन से भी बच सकते हैं।

गौर करने वाली बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते में दो बार शैंपू से हेयर वॉश करना सही माना जाता है। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि एक हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए, इसका सही जवाब हेयर टाइप के ऊपर निर्भर करता है। सटीक जवाब हासिल करने के लिए आप अपने हेयर टाइप के हिसाब से किसी भी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement