Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. International Yoga Day: मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना प्रभावी है योग, जानें कौन से योग आसन करने से सुधरती है मेंटल हेल्थ?

International Yoga Day: मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना प्रभावी है योग, जानें कौन से योग आसन करने से सुधरती है मेंटल हेल्थ?

International Yoga Day 2025: योग आसन, तंत्रिका तंत्र को शांत करती हैं, तनाव हार्मोन को कम करती हैं और खुशी देने वाले एंडोर्फिन के स्राव को बढ़ाती हैं। तो, अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आज ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 21, 2025 8:50 IST, Updated : Jun 21, 2025 8:51 IST
ये योगासन मेंटल हेल्थ सुधारेंगे
Image Source : AI ये योगासन मेंटल हेल्थ सुधारेंगे

आजकल तनाव भरी जीवनशैली ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाला है। भागदौड़ भरी ज़िंदगी, काम का दबाव, और लगातार बढ़ती चिंताएँ हमारे मन को अशांत कर रही हैं, जिससे मानसिक बीमारियाँ जैसे तनाव, चिंता और अवसाद आम होती जा रही हैं। ऐसे में, अपनी मानसिक सेहत को दुरुस्त रखने और भीतर से शांत महसूस करने के लिए योग एक शक्तिशाली और प्रभावी साधन बनकर उभरा है। नियमित योगाभ्यास से आप न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं, बल्कि मानसिक स्थिरता में भी सुधार होता है। 

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के महत्व और लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। योग के विभिन्न आसन, आपके तंत्रिका तंत्र को शांत करती हैं, तनाव हार्मोन को कम करती हैं और खुशी देने वाले एंडोर्फिन के स्राव को बढ़ाती हैं। तो, अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आज ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। यहाँ 5 ऐसे योग आसन बताए गए हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं

  • बालासन: बालासन मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन आसन है। यह नसों को शांत करता है और इसे करना बेहद आसान है। इस योग में आपको अपने मन और शरीर को पूरी तरह से आराम देना होता है। अपने शरीर को ज़मीन पर झुकाकर, पेट को जांघों पर टिकाएं और माथे को ज़मीन पर रखें। यह आसन तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करता है।

  • सुखासन: जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, सुखासन खुशी और शांति लाता है, जो शांत मन के लिए एक आदर्श माहौल बनाता है। इस आसन में आपको पद्मासन (कमल की मुद्रा) में बैठकर ध्यान लगाना होता है। जब तक आप चिंता, परेशानी और तनाव को अपने शरीर से बाहर नहीं निकाल लेते, तब तक इस आरामदायक स्थिति में बने रहें। यह आसन एकाग्रता और आंतरिक शांति को बढ़ावा देता है।

  • पश्चिमोत्तानासन: एक और योग आसन जो आपके ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है और मन को शांत करता है, वह है पश्चिमोत्तानासन। इसमें आपको अपने शरीर को घुटनों की ओर आगे की ओर खींचना होता है और अपने पेट को जांघों पर टिकाकर मजबूती से टिकाना होता है। इस स्थिति में कम से कम 20 सेकंड तक बने रहें। यह आसन रीढ़ को लंबा करता है और तनाव को कम करता है।

  • चक्रासन: चक्रासन में शरीर की कई मांसपेशियाँ एक साथ काम करती हैं। अपनी पीठ के बल लेटें और धीरे-धीरे अपने शरीर को एक पहिये की तरह ऊपर की ओर उठाएँ। अपनी हथेलियों और पैरों को ज़मीन पर मजबूती से टिकाएँ। यह आसन शरीर को स्फूर्ति देता है और मन को शांत करता है।

  • धनुरासन: धनुरासन, में एकाग्रता की आवश्यकता होती है। इस योग को करते समय अपने मन को पूरी तरह से केंद्रित रखना होता है। अपने पेट के बल लेटें और धीरे-धीरे अपने हाथों को पीछे की ओर ले जाते हुए अपने पैरों को पकड़ें, जिससे शरीर एक धनुष की मुद्रा बना ले। इस स्थिति में 20 सेकंड तक रहें। यह आसन तनाव को कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement