Sunday, April 28, 2024
Advertisement

जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं आप आंखो की रोशनी

लेकिन एक ऐसा ट्रीटमेंट भी है जिससे आप अपने आंखो की रोशनी को ठीक करने में सफल हो पाएंगे। यह ट्रीटमेंट और कुछ नहीं बल्कि लेसिक ट्रीटमेंट है। आइए जाने लेसिक सर्जरी आखिर है क्या और आंखों की रोशनी को ठीक करने को ले कर कितनी कारगार है।..

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 24, 2017 14:00 IST
laser
laser

 

क्या लेसिक कॉस्मेटिक सर्जरी है?
लेसिक ट्रीटमेंट एक एसा इलाज है जिसमें लोगों की देखने की क्षमता काफी हद तक ठीक हो जाती है। और साथ ही जिंदगी में क्वालिटी आ जाती है। ट्रीटमेंट के बाद आपको चश्मों की भी ज़रुरत नहीं पड़ती जिससे आपका लुक पहले से और भी अच्छा हो जाता है। इससे आप अच्छे ज़रुर लगने लगते हैं लेकिन हर कोई सिर्फ अच्छे लगने के लिए ही यह ट्रीटमेंट नहीं करवाता। उदाहरण के लिए चश्मा और लेंस मायोपिया में मदद जरुर करते हैं लेकिन इसका उपचार नहीं करते। मायोपिया से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय लेसिक जैसी सर्जरी करवाना है। इस कारण लेसिक को केवल कॉस्मेटिक सर्जरी  कहना उपयुक्त नहीं होगा।

क्या लेसिक आंखो के लिए सुरक्षित है?
जी हां, लेसिक निश्चित रुप से आंखों के लिए सुरक्षित है और कामगार भी। लेसिक बेशक अच्छे परिणाम देता है। बीते कुछ सालों में लेसिक सर्जरी तकनीकी रुप से इतनी आधुनिक हो चुकी है कि अब आंखो की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ गई है। विशेषकर ब्लेडलेस और टचलेस प्रक्रिया आने से न तो कोई कट लगता है और न ही किसी प्रकार का दर्द होता है। इसके साथ ही कॉर्निया के लगातार पतले हो जाने और आंख में हाई एस्टेग्मेटिज्म डेवलेप होमे का खतरा भी काफी कम हो जाता है। सच तो यह है कि इस नई तकनीक के आने से आंखो का इलाज सबसे आसाम और प्रभावी माना जाता है। इस इलाज में लेज़र लाइट का उपयाग होता है और केवल कुछ ही सेकेंड लगते हैं। इसके अलावा यह पूरी प्रक्रिया कम्यूटर द्वारा खत्म की जाती है। इससे आदमी के हाथ से होने वाली गलतियों की गुंजाइश भी खत्म हो जाती है।

आगे भी पढ़े
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement