
सूर्य एकादश भाव में है तो
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य एकादश भाव में है तो वह शौक-मौज करने वाला होता है। सुन्दर नेत्रों वाला एवं गाने का शौकीन होगा। जातक का भाग्य सात्तिविक विचारों एवं ईमानदारी आदि कार्यो से बढेगा। खान-पान में जुआ, शराब, मांसाहारी भोजन गाली-गलौच से बचा रहे तो ऐश्वर्य समृद्धि रहेगी। मान प्रतिष्ठा, गौरव पाता है। नौकर एवं वाहन का भरपूर सुख होगा।
अगर भाव में सूर्य अशुभ भाव में होने पर संतान पक्ष से दुखी रहेगा। प्रियजन वियोग सहना होगा। बड़ा भाई नही होता या संबंध मधुर नहीं रह पायेगा। ये करें उपाय
- मांस मदिरे का सेवन करना बंद कर दें। यह आपके लइए बेहतर होगा।
- कसाई से बकरी/बकरा काटने से पूर्व छुड़वा कर छोड़ दे।
- रविवार के दिन एक लोटे जल में चीनी डालकर सूर्य को अर्ध्य दे।
अगली स्लाइड में पढ़े दूसरें भावों के बारें में