Sunday, May 05, 2024
Advertisement

हर काम में आ रही है अड़चन, तो मंगलावर को करें ये उपाय

भगवान हनुमान की पुजा करते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब हम उनकी पूजा करें तो सच्चे मन और पूरा श्रृद्धा, पवित्रता के साथ करें, क्योंकि अगर आपने ऐसा नही किया तो आपसे वह क्रोधित हो सकते है। जिसके कारण आपके साथ कुछ गलत हो सकता है। जानिए उपाय.

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 14, 2016 19:58 IST
hanuman
hanuman
  • अगर आप किसी परेशानी में है। जिसका कोई निवारम नही हो रहा है तो मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप विधि-विधान से करें। सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी। इसके लिए पवित्र होकर एक कुश के आसन में बैठ जाए। हो सके तो पारद की हनुमान मूर्ति के सामने विधि-विधान से इस मंत्र का लाल हकीक माला से जाप करें।

ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

  • सुबह सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करें। इसके बाद बड़ के पेड़ से 11 या 21 पत्ते तोड़े लें। ध्यान रखें कि ये पत्ते पूरी तरह से साफ व साबूत हों। अब इन्हें साफ पानी से धो लें और इनके ऊपर चंदन से भगवान श्रीराम का नाम लिखें। अब इन पत्तों की एक माला बनाएं। इसके लिए रंगीन धागें का यूज करें। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर जाकर हनुमान प्रतिमा में यह माला पहना दें। इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते है। जिससे आपकी मनचाही मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
  • अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है जिसके लिए आपने जाने कितने उपाय किए है। इस बार मंगलवार के दिन एक पोटली में काले उडद और कोयला ले औऱ इसमें एक सिक्का भी रखें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से बांधकर किसी नही में प्रवाहित कर दे। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जाप करें। इससे आपको कई फायदा मिलेगे।
  • अगर आपके घर में बास्तु दोष की समस्या है तो मंगलवार को घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। तंत्र शास्त्र के अनुसार पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। साथ ही वास्तु दोष स निजात मिल जाता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement