Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: "बेटी की शादी उसकी मर्जी से होगी", बस इतना कहा और भिड़ गए दो भाइयों के परिवार; जमकर हुई मारपीट

VIDEO: "बेटी की शादी उसकी मर्जी से होगी", बस इतना कहा और भिड़ गए दो भाइयों के परिवार; जमकर हुई मारपीट

एक नाबालिग बेटी की शादी को लेकर दो भाइयों के परिवार आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दंपति घायल हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 02, 2025 02:01 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 02:08 pm IST
दो भाइयों के परिवारों के बीच हुई मारपीट- India TV Hindi
दो भाइयों के परिवारों के बीच हुई मारपीट

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम चिरौली में एक नाबालिग बेटी की शादी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दंपति घायल हो गए।

भतीजी की शादी के लिए दबाव

जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति अपने छोटे भाई दान सिंह गुर्जर के घर पहुंचे और कथित तौर पर अपनी भतीजी की शादी मुरैना में कराने का दबाव बनाने लगे। दान सिंह की पत्नी ने इस बात का कड़ा विरोध किया और कहा कि बेटी की शादी उसकी मर्जी से ही होगी, किसी के दबाव में नहीं। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अनंत सिंह ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

लाठी-डंडों से किया हमला

पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ ही देर में उनके जेठ अनंत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला और उनके पति दान सिंह गुर्जर को गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में दंपति तुरंत बदरवास थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं

मामले की गंभीरता को देखते हुए यह रिपोर्ट शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गई है। हालांकि, फरियादी पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिसके चलते वे अपने परिवार सहित एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे हैं।

(रिपोर्ट- के.के. दुबे)

ये भी पढ़ें-

VIDEO: मां से मिलने देर रात पहुंची राजा भैया की पत्नी, बहन ने नहीं खोला दरवाजा; खूब हुआ बवाल

VIDEO: जब हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच होने लगा WWE, एक दूसरे का बाल नोच-नोचकर की मारपीट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement