Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: जब हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच होने लगा WWE, एक दूसरे का बाल नोच-नोचकर की मारपीट

VIDEO: जब हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच होने लगा WWE, एक दूसरे का बाल नोच-नोचकर की मारपीट

सीतामढ़ी के एक स्कूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 02, 2025 11:05 am IST, Updated : Jul 02, 2025 11:06 am IST
हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट- India TV Hindi
हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट

बिहार के सीतामढ़ी जिले से शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था की नींव को हिला दिया है। बोखरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगरा बालक की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा पल्लवी और उनकी एक महिला सहकर्मी के बीच स्कूल परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट की। इतना ही नहीं, जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) जांच के लिए पहुंचे, तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी खुलेआम बदसलूकी की।

"जो करना है कीजिए...." 

इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में पूजा पल्लवी अपनी ही सहायक शिक्षिका के साथ हाथापाई करती, बाल खींचती और अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में शिक्षिका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार राय से बदतमीजी करती दिख रही हैं। जब अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही, तो पूजा पल्लवी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, "जो करना है कीजिए, आपका भी चिट्ठा हमारे पास है।"

पूजा पल्लवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रधानाध्यापक के इस रवैये से हैरान अधिकारी सुधीर कुमार राय ने तत्काल पंचायत सचिव को पत्र लिखकर शिक्षिका के निलंबन की अनुशंसा की है। साथ ही, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को भी पत्र भेजकर पूजा पल्लवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कई तरह की मनमानी का आरोप

शिकायतों के अनुसार, पूजा पल्लवी पर कई तरह की मनमानी करने के आरोप हैं। सहायक शिक्षकों ने बताया कि वे स्कूल में शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर हाजिरी नहीं बनाने देती हैं। वे खुद देर से आती हैं और हम खड़े रहते हैं। जब बीईओ ने उपस्थिति पंजी दिखाने को कहा, तो उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अब ऑनलाइन हाजिरी होती है। इतना ही नहीं, स्कूल के बच्चों ने भी बताया कि उन्हें एक हफ्ते से मिड-डे मील नहीं मिला है। विभागीय जांच के दौरान पूजा पल्लवी के व्यवहार को देखकर बीईओ ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है।

(इनपुट- कुमार सौरभ)

ये भी पढ़ें-

वरिष्ठ अधिवक्ता की नागवार हरकत, सुनवाई के दौरान पी बीयर, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश

VIDEO: मां से मिलने देर रात पहुंची राजा भैया की पत्नी, बहन ने नहीं खोला दरवाजा; खूब हुआ बवाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement