Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव, मुझसे ज्यादा योग्य और डिजर्विंग हैं रमाकांत भार्गव', बुधनी उपचुनाव पर बोले कार्तिकेय सिंह-VIDEO

'पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव, मुझसे ज्यादा योग्य और डिजर्विंग हैं रमाकांत भार्गव', बुधनी उपचुनाव पर बोले कार्तिकेय सिंह-VIDEO

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसी के साथ बीजेपी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बुधनी सीट से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को चुनावी मैदान में उतारा है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Oct 20, 2024 13:55 IST, Updated : Oct 20, 2024 14:06 IST
बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान

मध्य प्रदेश की बुधनी उपचुनाव का टिकट घोषित होने पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान सामने आया है। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा, 'रमाकांत भार्गव जी वरिष्ठ नेता हैं। उनके नेतृत्व में हमने कई चुनाव लड़े हैं, अनुभवी नेता हैं। भाजपा में कई ऐसे नेता हैं, जो मुझसे ज्यादा योग्य और डिजर्विंग हैं।'

मैरा सौभाग्य कि पैनल तक पहुंचा नाम- कार्तिकेय

इसके साथ ही कार्तिकेय ने कहा, 'मैंने कभी भी इस मंशा के साथ काम नहीं किया कि मुझे टिकट मिले। मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में बुधनी की जनता पार्टी और विचारधारा के लिए काम किया है। विचार, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक माला की तरह पिरो कर रखता है। मेरा सौभाग्य है कि कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम पैनल तक पहुंचाया है।'

चुनाव में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

कार्तिकेय ने कहा कि मरा वचन है कि बुधनी के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पहले की तरह ही लड़ेंगे। दोगुनी ताकत के साथ रमाकांत जी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। रमाकांत भार्गव जी मेरे लिए पितातुल्य हैं। बुधनी चुनाव में पूरी उर्जा के साथ काम करूंगा। सलकनपुर में देवी माँ का आशीर्वाद लेकर सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुटेंगे।

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार

शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एक वैभवशाली, गौरवशाली देश का निर्माण कर रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। एक तरफ मोदी जी और दूसरी तरफ सीएम मोहन यादव जी नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में रमाकांत भार्गव जी को बुधनी से टिकट मिलने पर अब तीन इंजन लग गए हैं।'

बुधनी के योग्य प्रत्याशी हैं रमाकांत भार्गव

कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया, 'दादा रमाकांत जी भार्गव पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। वे बुधनी के योग्य प्रत्याशी हैं। वह मेरे पितातुल्य हैं। मेरे लिए तो कोई अंतर ही नहीं है। पहले की तरह पूरे समर्पण के साथ प्रचार में जुटूंगा। मैने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। बुधनी तो मेरा परिवार है।'

आज से चुनावी मैदान में उतरेंगे

उन्होंने कहा, 'रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने के बाद हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। हम मिलकर चुनाव अभियान में जुटने वाले हैं। आज हम माता विजयासन के दर्शन कर अभियान में जुटेंगे। आगे की रणनीति बनाएंगे। सबसे पहले सलकनपुर माता मंदिर में पार्टी के प्रत्याशी दादा रमाकांत भार्गव जी के साथ दर्शन पूजन करेंगे। चुनाव में प्रचंड विजय की रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement