Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर आया CM मोहन यादव का बयान, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर आया CM मोहन यादव का बयान, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। अब CM मोहन यादव ने भी इस पूरे मामले पर बयान दिया है और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : May 16, 2025 02:02 pm IST, Updated : May 16, 2025 02:43 pm IST
मंत्री विजय शाह के विवाद पर बोले सीएम मोहन यादव।- India TV Hindi
Image Source : PTI मंत्री विजय शाह के विवाद पर बोले सीएम मोहन यादव।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और विपक्षी दल लगातार उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। इस बीच विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने भी शुक्रवार को राजभवन के बाहर गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है।

न्यायालय से बढ़कर कोई नहीं- CM मोहन

कांग्रेस द्वारा मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर सीएम मोहन यादव ने कहा- "कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, कांग्रेस को भी पता है कि मामला न्यायालय में है और न्यायालय से बढ़कर कोई नहीं है। नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा था, क्या कांग्रेस उनका इस्तीफा मांगेगी, न्यायालय का जहां भी अपमान करने का मौका होता है वहां कांग्रेस बाज नहीं आती है।"

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- "इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जब इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला दिया तो इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगवा दिया था,  तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया उस कानून को बदलने का काम भी कांग्रेस ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में माननीय न्यायालय के हर आदेश का पालन किया है। न्यायालय के निर्णय के बाद ट्रिपल तलाक को लेकर आए और राम मंदिर भी बनवाया।"

कांग्रेस ने सिद्धारमैया का क्या किया?

सीएम मोहन यादव ने कहा- "हम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, जो न्यायालय आदेश देती है, हम उसका पालन करते हैं। न्यायालय के आदेश का मखौल उड़ाने का काम हमेशा कांग्रेस करती है। कांग्रेस के कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कोर्ट ने आदेश दिया, कांग्रेस ने उसका क्या किया, क्या न्यायालय के आदेश पर सिद्धारमैया को हटा दिया। अरविंद केजरीवाल सीएम रहते जेल गए, तब कांग्रेस ने उनसे इस्‍तीफे की मांग क्यों नहीं की। न्यायालय जो निर्णय करेगी सरकार उसके साथ है।"

कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी

मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी हो गई है। भोपाल में राजभवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों को पुलिस घसीटकर ले गई। काला एप्रेन पहनकर 2 घंटे तक धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष समेत विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस MLA ने सोफिया कुरैशी को पत्र लिखकर मांगी माफी, कहा- मंत्री के कृत्य से पूरा देश शर्मिंदा है

कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देने वाले सरकार के मंत्री पर दर्ज हुई एफआईआर, अब किसी भी वक्त लिया जा सकता है इस्तीफा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement