Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

बाघ की फोटो लेने की ताक में बैठा था फोटोग्राफर, पास आकर कर दिया हमला

बाघ राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आया था। बाघ ने झोपड़ी में घुसते ही फोटोग्राफर को हमला कर घायल कर दिया।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: November 17, 2022 18:43 IST
tiger- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) बाघ

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक फोटोग्राफर बाघ की फोटो लेने के लिए ताक लगाए हुए झोपड़ी में बैठा हुआ था कि तभी उसके पास बाघ आ गया। बाघ ने झोपड़ी में घुसते ही फोटोग्राफर को हमला कर घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। बाघ राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुभारंजन सेन ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया कि बाघ रणथंभौर से भटक कर आया होगा। वन अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर जौरा तहसील के रुनीपुर गांव में ‘‘एक पथोरे’’ (खेत में मवेशियों के बांधे जाने का स्थान) में घुस गया। संयोग से राजस्थान वन विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश के अधिकारियों को मुरैना जिले में टी-136 की आवाजाही के बारे में सतर्क किया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह बाघ मोहन हो सकता है, सेन ने कहा कि उन्होंने अभी बाघ की तस्वीरें नहीं देखी हैं। मोहन को आधिकारिक तौर पर टी-136 कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि एक बाघ वहां झोपड़ी जैसी संरचना में घुस गया है। जैसा कि आप कहते हैं, यह रणथंभौर से आया हो सकता है, यह और कहां से आएगा। हालांकि, मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह रणथंभौर से है या नहीं।’’

बता दें कि रणथंभौर बाघ अभयारण्य दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जयपुर से लगभग 130 किलोमीटर और यहां से 239 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया, ‘‘मुझे बताया गया है कि बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया है जो इसकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था। आसपास की भीड़ कम होने के बाद बाघ पास के घने जंगल में चला जाएगा। हमें 99% यकीन है कि यह बाहर निकल जाएगा क्योंकि बाघ ऐसे घरों या झोपड़ियों में नहीं रहता है। वे जंगल पसंद करते हैं।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को बताया था कि राजस्थान के धौलपुर में एक हफ्ते से बाघ की गतिविधि दर्ज की जा रही है और वन दल इसकी निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाघ मध्य प्रदेश के जंगलों में घुस गया है और स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। धौलपुर मुरैना से करीब 30 किलोमीटर दूर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement