Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'कब आएंगे मेरे मालिक', बीड सरपंच की हत्या के बाद अकेला पड़ गया डॉगी, 70 दिनों से फोटो के पास बैठ कर रहा उनका इंतजार

'कब आएंगे मेरे मालिक', बीड सरपंच की हत्या के बाद अकेला पड़ गया डॉगी, 70 दिनों से फोटो के पास बैठ कर रहा उनका इंतजार

महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को आज 70 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनके हत्यारों को कोई सजा नहीं मिली। संतोष की हत्या के बाद अब उनका कुत्ता बेचारा अकेला पड़ गया है। आज भी वह अपने मालिक के लौटने का इंतजार कर रह है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 25, 2025 02:57 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 02:57 pm IST
तस्वीर के पास बैठा कुत्ता कर रहा संतोष देशमुख के आने का इंतजार- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA तस्वीर के पास बैठा कुत्ता कर रहा संतोष देशमुख के आने का इंतजार

बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से न सिर्फ बीड जिला बल्कि पूरा राज्य शोक में है। कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए देशमुख परिवार को समर्थन दिया है। संतोष देशमुख को न्याय दिलाने के लिए तमाम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब इस लड़ाई में उनका प्यारा कुत्ता 'राजू' भी अब शामिल हो गया है। संतोष के जाने के बाद 'राजू' एकदम अकेला पड़ गया है और वह अब अपने मालिक की तस्वीर के पास बैठकर उनके लौटने का इंतजार कर रहा है। 

70 दिनों से तस्वीर के पास बैठकर मलिक के लौटने का इंतजार कर रहा कुत्ता 

पिछले 70 दिनों से, संतोष देशमुख का डॉगी उनके घर के बाहर रखी उनकी तस्वीर के पास ही बैठा रहता है। वह कभी घर के दरवाजे पर तो कभी उस तस्वीर के पास जाकर बैठता है। पिछले 70 दिनों से यहीं उसकी दिनचर्या बन गई है। इस मामले में संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि संतोष देशमुख को राजू से बहुत लगाव था। शायद इसलिए वह उनकी तस्वीर के पास बैठा रहता है। लेकिन हम इंसान हैं, हम एक-दूसरे से बात कर सकते हैं, अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। मगर अब राजू को कैसे समझाएं कि उसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं रहा।  

किडनैप कर हुई थी हत्या

मालूम हो कि महाराष्ट्र में बीड जिले में मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख (44) की हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई, जब 9 दिसंबर को वह अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने संतोष को किडनैप कर लिया और उनकी हत्या कर उनकी लाश को गांव से 40 किलोमीटर दूर फेंक गए। बीड में संतोष देशमुख बेहद ही लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी जीते थे। संतोष देशमुख की हत्या के बाद पूरे गांव में गुस्सा भड़क उठा। लोग उनके लिए न्याय की मांग करने लगे। इसी क्रम में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने भी संतोष देशमुख के हत्यारों को सजा दिलाने के समर्थन में सैकड़ों लोगों के साथ करीब 12 घंटे तक हाईवे जाम रखा। 

(बीड से आमिर हुसैन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

'फिक्सर मंजूर नहीं, कोई नाराज होता है तो हो जाए...', आखिर अपने ही मंत्री पर क्यों भड़के फडणवीस?

झुलसाएगी गर्मी! फरवरी अभी खत्म भी नहीं हुई, इन शहरों में जारी हुआ गर्म हवाओं का अलर्ट, मौसम विभाग ने अभी से चेताया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement