Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे के मंत्री बोले- NCP के साथ कैबिनेट में बैठता हूं तो उल्टी होती है; अजित पवार गुट ने दी वॉर्निंग

एकनाथ शिंदे के मंत्री बोले- NCP के साथ कैबिनेट में बैठता हूं तो उल्टी होती है; अजित पवार गुट ने दी वॉर्निंग

एकनाथ शिंदे के मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि मैं कट्टर शिवसैनिक हूं। मेरी जिंदगी में कभी कांग्रेस और एनसीपी से नहीं बनी। आज भी जब कैबिनेट मीटिंग में शामिल होता हूं तो उससे भी बाहर आने पर मुझे उल्टियां होती है। सावंत के बयान के बाद अजित पवार की पार्टी एनसीपी आक्रामक हो गई और सीधे सत्ता से बाहर होने की चेतावनी दी है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Khushbu Rawal Published : Aug 30, 2024 10:24 IST, Updated : Aug 30, 2024 10:24 IST
tanaji sawant- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तानाजी सावंत

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उनका कहना है कि उनकी एनसीपी (अजित पवार गुट) के साथ कभी नहीं बनी। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि एनसीपी के साथ बैठने भर से उल्टी होने लगती हैं। मैं उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। अब कहा जा रहा है कि इस बयान को लेकर महायुति में नई रार शुरू हो सकती है।

तानाजी सावंत ने क्या कहा?

तानाजी सावंत ने धराशिव (उस्मानाबाद) में एक सभा के दौरान कहा, ''मैं कट्टर शिवसैनिक हूं, जो भी कट्टर शिवसैनिक है वो कभी भी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ नहीं बैठ सकता। शुरू से लेकर आज तक साथ बैठने से ही तबियत खराब होने लगती है। शुरू से बर्दाश्त नहीं कर सकता क्योंकि हम दोनों के विचार बिल्कुल अलग है, इसमें कोई शक नहीं है। आज भी जब कैबिनेट मीटिंग में शामिल होता हूं तो उससे भी बाहर आने पर मुझे उल्टियां होती है, यह हकीकत है क्योंकि विचार एक दिन में अचानक से कभी बदल नहीं सकते। ऐसा नहीं कि हमेशा अलग रहे और अचानक कहे कि सबकुछ बोल जाओ और चलो साथ मिलकर काम करते..ऐसा नही हो सकता। यह सच्चाई है।''

आक्रामक हो गई NCP

तानाजी सावंत के बयान के बाद अजित पवार की पार्टी एनसीपी आक्रामक हो गई और सीधे सत्ता से बाहर होने की चेतावनी दी है। एनसीपी ने सीएम एकनाथ शिंदे से जवाब मांगा है। अजित पवार गुट से एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा, ''तानाजी सावंत को नहीं पता कि उन्हें उल्टियां क्यों हो रही हैं। तानाजी सावंत स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा। लेकिन महायुति में रहने के कारण उन्हें उल्टी आ रही है, तो सिर्फ एकनाथ शिंदे बता सकते हैं कि इसकी क्या वजह है।''

'हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं'

एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है कि तानाजी सावंत ने जो कहा उसे सुनने से बेहतर है कि हम सत्ता से बाहर हो जाएं। हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं, तानाजी सावंत की वजह से एनसीपी महागठबंधन में नहीं है। इसके विपरीत तानाजी सावंत आज महागठबंधन के कारण मंत्री बन गए हैं। लेकिन अगर वे इस तरह से बात करने जा रहे हैं, तो मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि इससे बाहर निकलना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें-

BJP के खिलाफ चुनाव लड़ेगी अजित पवार की NCP, पहले चरण के लिए घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

महायुति से क्या नाराज हो गए अजित पवार? अपनी ही सरकार के खिलाफ NCP का आंदोलन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement