Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 Live: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी चरम पर पहुंच गई है। राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें मुंबई (BMC), पुणे (PMC), ठाणे (TMC) और नागपुर (NMC) जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं, के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा। इन चुनावों के नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 जनवरी पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब चुनावी मुकाबले की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। आइए, जानते हैं स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़े हर बड़े अपडेट के बारे में: