Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मायानगरी में खेलने नहीं देंगे", मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम का बड़ा बयान

"किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मायानगरी में खेलने नहीं देंगे", मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम का बड़ा बयान

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मुंबई में नहीं खेलने देंगे।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 03, 2026 02:57 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 03:02 pm IST
Ameet Satam- India TV Hindi
Image Source : AMEET SATAM/X अमित साटम

मुंबई: बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों से देश में नाराजगी है। ताजा मामला मुंबई से सामने आया है, जहां बीजेपी मुंबई ने धमकी दी है कि किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मुंबई में नहीं खेलने देंगे। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने ये बात कही है।

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने क्या कहा?

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने कहा, "जिस प्रकार से हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार हो रहे हैं, हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है, जिस तरह बांग्लादेश एंटी इंडिया स्टैंड ले रहा है, उसे देखते हुए बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को हम आईपीएल में खेलने नहीं देंगे। यह राष्ट्रीयत्व की बात है, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "यही वजह है कि बीसीसीआई ने यह फरमान निकला है। फिर चाहें वह शाहरुख खान की टीम का हो या फिर किसी और टीम का, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को किसी भी आईपीएल की टीम में खेलने नहीं देंगे।"

मुंबई का इस्लामीकरण नहीं होने देंगे:मुंबई बीजेपी

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी के उमर खालीद पर दिए बयान को आधार बनाते हुए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने कहा, "कुछ अंतरराष्ट्रीय शहरों में जिस तरह से इस्लामी जेहादियों ने कब्जा कर वहां का रंग बदल लिया है, उसी तरह मुंबई का रंग बदलने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक इंटरनेशनल साजिश का हिस्सा है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस, सपा, MIM, ठाकरे देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। रंग बदलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुंबईकर सजग है, इस तरह से रंग बदलने के प्रयास को कामयाब होने नहीं देंगे। हम मुंबई का मोमडियेनाइजेशन होने नहीं देंगे।"

बता दें कि बांग्लादेश में बीते कुछ समय से हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं। इस दौरान कुछ लोगों की हत्या भी हुई है। जिसके बाद से भारत में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement