Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र वसूली कांड: सचिन वाजे के दफ्तर से NIA ने डायरी बरामद की, वसूली की डिटेल मिली

महाराष्ट्र के वसूली कांड पर को लेकर NIA ने सचिन वाजे के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में कुछ कोड वर्ड्स लिखे गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 23, 2021 12:08 IST
महाराष्ट्र वसूली कांड:  सचिन वाजे के दफ्तर से NIA ने डायरी बरामद की, वसूली की पूरी डिटेल मिली- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) महाराष्ट्र वसूली कांड:  सचिन वाजे के दफ्तर से NIA ने डायरी बरामद की, वसूली की पूरी डिटेल मिली

मुंबई: महाराष्ट्र के वसूली कांड पर को लेकर NIA ने सचिन वाजे के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में कुछ कोड वर्ड्स लिखे गए हैं। डायरी में इस बात का जिक्र है कि  रेस्टोरेंट, पब से गैंग्स ऑफ वाजे ने कितनी वसूली की।NIA सूत्रों के मुताबिक ये वसूली सचिन वाजे ने जनवरी महीने में शुरू की थी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की चिट्ठी में भी वसूली के इसी टाइम का ज़िक्र किया गया था। मुंबई के हर होटल, हर पब का एक रेटकार्ड तय था।

डायरी में हर होटल और पब वालों के नाम के आगे रेटकार्ड लिखे हैं। NIA के मुताबिक ये सारी वसूली वाजे और गैंग के नाम से किए जाते थे। इस डायरी में मुंबई में लॉटरी कारोबार और मटके धंधे की भी पूरी डिटेल है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे आठ पन्नों के पत्र में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री देशमुख पुलिस अधिकारियों को अपने आधिकारिक आवास पर बुलाते थे और उन्हें बार, रेस्तरां और उन्य जगहों से वसूली के लिए कहते थे। परमबीर सिंह के इन आरोपों के बाद मुंबई पुलिस के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुप्पी साधे हुए जबकि गृह मंत्री अनिल देशमुख लगातार आरोपों से घिर रहे हैं। 

पढ़ें- कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद

पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की टक्कर, 12 महिलाओं समेत 13 की मौत

पढ़ें- जब ID Proof न होने पर मतदान नहीं कर सके पूर्व चुनाव आयुक्त

पढ़ें- महिला ने रेस्टोरेंट में पिता को खिलाया खाना, पिलाई शराब, फिर नदी किनारे सैर के दौरान लगा दी आग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement