Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. उद्धव ने गडकरी को दिया साथ आने का ऑफर, केंद्रीय मंत्री बोले- भाजपा के लिए चिंता करना छोड़ें ठाकरे

उद्धव ने गडकरी को दिया साथ आने का ऑफर, केंद्रीय मंत्री बोले- भाजपा के लिए चिंता करना छोड़ें ठाकरे

मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने गडकरी को MVA के साथ आने का ऑफर दिआ था। उन्होंने कहा था कि अगर गडकरी का अपमान हो रहा है तो वे भाजपा छोड़ दें और महा विकास आघाडी में शामिल हो जाए।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 13, 2024 8:11 IST, Updated : Mar 13, 2024 14:49 IST
गडकरी को उद्धव का ऑफर। - India TV Hindi
Image Source : PTI गडकरी को उद्धव का ऑफर।

लोकसभा चुनाव के लहर शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच दिग्गज नेताओं को अपने साथ लाने की होड़ मची हुई है। इसी क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी को उनके साथ आने का ऑफर दिया है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के बयान को अपरिपक्व और हास्यास्पद करार दिया है। 

क्या बोले थे उद्धव?

मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने गडकरी को MVA के साथ आने का ऑफर दिआ था। उन्होंने कहा था कि अगर गडकरी का अपमान हो रहा है तो वे भाजपा छोड़ दें और महा विकास आघाडी में शामिल हो जाए। उद्धव ने कहा था कि वह गडकरी की जीत सुनिश्चित करेंगे और उनकी सरकार आने पर गडकरी को मंत्री बनाएंगे और यह शक्तियों वाला पद होगा।

क्यों उठी ये बात?

पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पुसद में एक रैली में ठाकरे ने कहा कि पूर्व कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम, जिन्हें भाजपा कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना बनाती थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल था लेकिन गड़करी का नाम गायब था।

गडकरी ने दिया जवाब

नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के ऑफर को अपरिपक्व और हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की एक प्रणाली है। उद्धव के बयान के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि शिवसेना नेता को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ठाकरे का सुझाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में टिकट वितरण पर भाजपा की चर्चा से काफी पहले आया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में BJP को मिली बड़ी कामयाबी, चुनाव से पहले इस पार्टी ने किया विलय का ऐलान

सामने आया महाराष्ट्र में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, जाने किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement