Sunday, May 12, 2024
Advertisement

मणिपुर के आदिवासी नेताओं ने अब मिजोरम के CM से की मुलाकात, अमित शाह के साथ हुई बैठक पर दी जानकारी

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा से मणिपुर के ITLF के नेताओं ने मुलाकात की है। उन्होंने सीएम को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: August 11, 2023 23:11 IST
मिजोरम के सीएम ज़ोरामथंगा से मिले मणिपुर के आदिवासी नेता- India TV Hindi
Image Source : IANS मिजोरम के सीएम ज़ोरामथंगा से मिले मणिपुर के आदिवासी नेता

मणिपुर के इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के नेता अपनी मांग पर चर्चा करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं, अब उन्होंने गुरुवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा से मुलाकात की और उन्हें अपनी बैठकों के बारे में बताया। आईटीएलएफ के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गिन्जा वुएलजोंग ने कहा कि उन्होंने मिजोरम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अपनी दिल्ली यात्रा की रिपोर्ट दी।

अलग राज्य की मांग पर क्या हुआ फैसला?

उन्होंने कहा, "हमने उनके (ज़ोरामथंगा) निरंतर समर्थन के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।" गृह मंत्री ने बुधवार को दिल्ली में आईटीएलएफ के सचिव मुआन टॉम्बिंग के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी मांगों पर चर्चा की, जिसमें आदिवासियों के लिए एक अलग राज्य शामिल है। सूत्रों ने बताया कि शाह ने मणिपुर में आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन या अलग राज्य की मांग खारिज कर दी।

केंद्रीय बलों की तैनाती को मजबूत किए जाने का आश्‍वासन 

आईटीएलएफ (ITLF) के सूत्रों ने कहा कि राज्य के पहाड़ी इलाकों के निवासियों की सुरक्षा के बारे में उनकी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए शाह ने आश्‍वासन दिया कि केंद्रीय बलों की तैनाती को और मजबूत किया जाएगा और कमजोर अंतर वाले क्षेत्रों को पाटने के लिए इसे फिर से तैयार किया जाएगा। वुएलजोंग ने बैठक में लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए कहा, राज्य बल राज्य सुरक्षा सलाहकार के निर्देशन में और पहाड़ी क्षेत्रों में केंद्रीय बलों के साथ मिलकर काम करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement